
KBC 14
इस दिनों सोनी टीवी पर आने वाले फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' (Kaun Banega Crorepati 14) में शुक्रवार के एपिसोड में गुजरात के जामनगर की रहने वालीं डॉक्टर दृष्टि दलसानिया (Drashti Dalsaniya) हॉट सीट पर बैठीं। उन्होंने शो के दौरान बिग बी से काफी बातें की और शो में तेजी से आगे बढ़ते हुए 10 हजार रुपये के पड़ाव तक पहुंच गईं। जहां बिग बी ने दृष्टि से एक बेहद ही मजेदार सवाल पूछा। ये सवाल अमिताभ बच्चन ने 10 हजार रुपये के लिए पूछा था, जो टीवी के दो बड़े शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'CID' से जुड़ा एक खास सवाल था। क्या आप बता सकते हैं इस खास सवाल का सही जवाब? चलिए बताते हैं क्या था सवाल?
TMKOC और CID से जुड़ा था सवाल
अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि दलसानिया से 10 हजार रुपये के लिए जो सवाल किया था वो था कि 'टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'CID' में कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?',जिसके ऑप्शन्स कुछ इस तरह से हैं।
थे- A. जेठालाल, B. प्रद्युमन, C. दया, D. टप्पू
अमिताभ बच्चन ने खूब लिए मजे
क्या आप बता सकते हैं कि सही जवाब क्या है अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब है ऑप्शन सी - 'दया'। जी हां, अमिताभ बच्चन ने इस सवाल के बारे में बात करते हुए दृष्टि को बताया कि 'दोनों शो में 'दया' एक सेम कैरेक्टर हैं। CID में दया एक मेल कैरेक्टर है, जबकि TMKOC में दया एक महिला किरदार है'।
यह भी पढ़ें: Pooja Bhatt के बाद इस एक्टर ने थामा Rahul Gandhi का हाथ
अमिताभ ने बुलवाया दयाबेन का डायलॉग
इसके साथ ही अमिताभ दृष्टि को बताया कि 'तारक मेहता वाली दया का एक मशहूर डायलॉग है- हे मां, माताजी'। साथ ही अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि से ये विनती भी करते हुए कहा कि वे इस डायलॉग को बोल कर दिखाए, क्योंकि वे भी गुजराती हैं। दृष्टि ने बिग बी की ये डिमांड पूरी कर दी। इसके अलावा अमिताभ ने दृष्टि के साथ दया के बारे में ढेर सारी बातें कीं।
MBBS करना चाहती थीं दृष्टि
दृष्टि ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन को बताया कि 'वे MBBS करना चाहती थीं, लेकिन उसकी फीस इतनी ज्यादा थीं कि वे और उनका परिवार इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता था। ऐसे में उन्होंने डेंटिस्ट्री पढ़ने का फैसला किया'। बता दें कि एपिसोड के खत्म होने तक दृष्टि 3 लाख 20 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने हॉट सीट छोड़ने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: अपनी आंखों से देखना चाहते हैं 'Kantara' वाला 'भूत कोला'?
Updated on:
12 Nov 2022 01:02 pm
Published on:
12 Nov 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
