नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 11:24:31 am
Vandana Saini
30 सितंबर से लगातार सभी हिंदी साउथ फिल्मों को टक्कर दे रही कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने अब तक 355 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान 'दैव कोला' यानी 'भूत कोला' जिसको 'बुता कोला' कहा जाता है ने खिंचा और अगर आप इसको सच में देखा चाहते हैं ये खबर आपके लिए ही है।
इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने लोगों पर अपना जादू सा चला दिया है। फिल्म का क्रेज लोगों से सर से उतरने का नाम नहीं ही ले रहा है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ने अत तक की रिलीज हुई सभी हिंदी, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाई के सार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। इस फिल्म ने अब तक 355 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ-साथ फिल्म में अभिनय भी किया है। साथ ही फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) भी नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज देख इसको 14 अक्टूबर को हिंदी में भी रिलीज किया गया था।