'शोले' के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan, मेकर्स को नहीं पसंद थी ‘गब्बर’ की आवाज
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 09:59:32 am
'शोले' के 'गब्बर सिंह' यानी अमजद खान (Amjad Khan) आज हमे बीच नहीं हैं। उन्होंने साल 1992 में दिल का दौरा पड़ने के बाद दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी उनके किरदार लोगों के जहन में उनकी यादों को ताजा रखे है।


'शोले' के सेट पर 2 भैंस साथ लेकर जाते थे Amjad Khan
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले दमदार एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने बेहद लंबे करियर में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का खूब दिल जीता। अमजद खान ने अपने करियर की शुरूआत साल 1957 में आई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नही' से की थी। इसके बाद अमजद ने दर्जनों फिल्मों में काम किया। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया और ज्यादातर उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया है, लेकिन अमजद खान की पहचान साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ से एक दम बदल गई। लोग उनको उनके किरदार 'गब्बर सिंह' के नाम से पहचाने लगे। उनका डायलॉग 'कितने आदमी थे' आज भी काफी फेमस है।