22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 15: मकैनिक के बेटे को इस सवाल ने बनाया करोड़पति, क्या आप जानते हैं जवाब?

Kaun Banega Crorepati 15 Jasneel Kumar: अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन में एक करोड़ रुपए जीतने वाले जसलीन कुमार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

3 min read
Google source verification
kbc_15_gets_second_crorepati_form_of_up_jasneel_kumar_is_win_one_crore_rupees.jpg

केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने वाले जसलीन कुमार परिवार के अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati 15 Jasneel Kumar: क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 को यूपी के जसनील कुमार के रूप में अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है। पहले करोड़पति पंजाब के जसकरण सिंह थे। 36 वर्षीय जसनील यूपी के अनवाक के रहने वाले हैं, जो आजमगढ़ जिले का एक छोटा सा गांव है। वह एक रिटेल गारमेंट स्टोर में काम करते हैं। उनके परिवार में माता, पिता, दादा, उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके चार छोटे भाई और दो बहनें भी हैं। साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं।

शो के एपिसोड 29 में होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जसनील से पूछा, ''आपकी वर्तमान इच्छा एक अच्छा घर बनाने की है। क्या आपकी कोई और इच्छा है?'' इस पर उन्होंने कहा, ''सर, जैसा मैंने आपको बताया, ऐसा नहीं है कि मैं अपने बारे में नहीं सोचता। मेरे सपने भी थे और इच्छाएं भी, जब मैं पढ़ रहा था तो मेरी इच्छा थी कि मेरे पास अच्छे कपड़े हों। मैं भी यात्रा करना चाहता था। लेकिन अब दोनों इच्छाएं पूरी हो गईं। मुंबई की यात्रा की। अच्छे कपड़े भी मिले।"

अमिताभ ने अपनी पर्सनल जैकेट गिफ्ट कर दी
स्टूडियो के तेज एसी के कारण जसनील को ठंड लग रही थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल जैकेट मंगवाई और उन्हें गिफ्ट कर दी। जसनील ने इसे अमिताभ का आशीर्वाद माना और कहा कि यह जैकेट उनके लिए लकी चार्म है।



जसनील ने कहा, ''हमारे घर में शुरू से ही आर्थिक समस्याएं थी। मेरे पिता की आय बहुत कम थी। नौकरी मिलने के बाद मैं कुछ हद तक प्रबंधन कर सका। मैंने जो पैसा कमाया, उससे मैंने अपने परिवार की मदद करने की कोशिश की, चाहे वह खेती के लिए हो या मेरे छोटे भाई-बहनों की शिक्षा के लिए हो।''

जसनील का कार्य और जीवन का अनुभव शानदार रहा है
अमिताभ बच्चन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''जसनील आपकी इच्छाएं पूरी हों। आपने न सिर्फ अपने जीवन में बल्कि इस खेल में भी कड़ी मेहनत की है। आपकी मासूमियत आपके बात करने के तरीके से झलकती है और आपकी जड़ों को दर्शाती है। आपके क्षेत्र के लोग जान गए कि आपका कार्य और जीवन का अनुभव शानदार रहा है और जिंदगी में मासूमियत मायने रखती है।"

जसनील ने कहा, ''बड़े बेटे के तौर पर मुझे कई जिम्मेदारियां निभानी होंगी। अगर मैं इस कमाई से कोशिश भी करूं तो इसमें मुझे पूरी जिंदगी लग सकती है। केबीसी एक ऐसा मंच है, जो रातों-रात मेरे परिवार की किस्मत बदलने में मेरी मदद कर सकता है। मैं जो भी पुरस्कार राशि जीतूंगा, उसका उपयोग मैं अपना घर बनाने के लिए करूंगा।''





जानिए एक करोड़ रुपये का सवाल क्या था?
इसके बाद बिग बी ने उनसे एक करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछा। सवाल था, "किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने खजाने को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था?" दिए गए विकल्प थे - ए: विकर्ण, बी: मरुत्ता, सी: कुबेर और डी: लिखिता।

जसनील ने सही उत्तर दिया, जो 'मारुत्ता' था, और एक करोड़ रुपए की बड़ी राशि जीती। उनके आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे। खुशी के चलते जसनील फर्श पर लेट गए और सम्मान में अमिताभ के पैर छुए। इसके बाद अमिताभ ने उनसे सात करोड़ रुपए के लिए आखिरी सवाल पूछा। "भारतीय मूल की लीना गाडे कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?"

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में सुरक्षा इंतजाम जानकर हो जाएंगे हैरान, ये बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

दिए गए विकल्प थे- ए: इंडियानापोलिस 500, बी: ले मैन्स के 24 घंटे, सी: सेब्रिंग के 12 घंटे और डी: मोनाको ग्रांड प्रिक्स। जस्निल ने सही उत्तर का अनुमान लगाया, जो विकल्प बी था - 24 घंटे ले मैन्स। हालांकि, वह उत्तर को लेकर निश्चित नहीं थे, और उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया, और एक करोड़ रुपए घर ले गए।