scriptKBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया | KBC Registration online kaise karein | Patrika News
TV न्यूज

KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन के घर पर नीतीश तिवारी ने शूट किया प्रोमो, केबीसी की थीम भी हुई जारी
 

May 05, 2020 / 01:18 pm

पवन राणा

KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

मुंबई। अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 12वें सीजन की तैयारियां चल रही हैं। इस बार Kaun Banega Crorepati के प्रतिभागियों का चयन डिजिटल प्रक्रिया से किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 मई की रात 9 बजे से शुरू होंगे। फिल्मकार नीतीश तिवारी ने हाल ही अमिताभ के निवास पर इस शो का रजिस्ट्रेशन प्रोमो शूट किया। इसमें अमिताभ लोगों को चयन प्रक्रिया के बारे में बताते नजर आएंगे। इस बार ‘केबीसी’ की थीम होगी- ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं।’ इसको लेकर भी एक वीडियो तैयार किया गया है।

KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

अमिताभ बच्चन ने प्रोमो का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें वह कह रहे हैं- ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है.. नुक्कड़ की चाय को, चाय पे होने वाली हैलो हाय को, सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है.. ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात की तफरीह को, शॉपिंग मॉल के प्यार को, चाह है कि यार को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है.. सुबह के स्कूल को, रस्ते की धूल को, जीवन की रेस को, कॉन्फ्रेंस रूम की मेज को, घड़ी की टिक-टिक को, शांताबाई की चिक-चिक को, ट्रेन की हाहाकार को, धड़कन की रफ्तार को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है… लेकिन एक चीज है, जिसे ब्रेक नहीं लग सकता.. सपनो को।’

KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

इस तरह चुने जाएंगे प्रतिभागी
रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन 9 से 22 मई तक रोज रात नौ बजे सोनी टीवी पर एक सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब एसएमएस या ऐप पर दिया जा सकेगा। सही जवाब वालों को रेंडमली चुना जाएगा। बाद में वीडियो कॉल के जरिए इनका इंटरव्यू और ऑडिशन होगा।

नीतीश तिवारी का कहना है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सिर्फ गेम या क्विज शो नहीं, लोगों के लिए इससे भी बढ़कर है। इसलिए इसके प्रोमो के लिए उन्होंने कुछ हटकर करने का विचार किया। अमिताभ बच्चन को उनका आइडिया पसंद आया और वह अपने निवास पर प्रोमो की शूटिंग के लिए तैयार हो गए।

https://twitter.com/SrBachchan?ref_src=twsrc%5Etfw

सोनी टीवी के प्रमुख (बिजनेस प्लानिंग एंड कम्युनिकेशन) अमित रायसिंघानी ने कहा- ‘बेशक हम कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लेकर उत्सुक हैं। इस शो के इतिहास में पहली बार तमाम स्क्रीनिंग और चयन डिजिटल होने वाला है।’

Home / Entertainment / TV News / KBC रजिस्ट्रेशन 9 मई से, ऑनलाइन होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें क्या है प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो