KBC 2024: ‘केबीसी’ फैंस के लिए खुशखबरी है। इस दिवाली कुछ खास होने वाला है। इसके संकेत बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच से दे दिया है। दिवाली स्पेशल प्रोमो वीडियो में अभिनेता ने कहा- इस दिवाली सब कुछ होगा एक्स्ट्रा। एक्स्ट्रा सेलिब्रेशन, एक्स्ट्रा फन।
इसके आगे अभिनेता ने कहा, “त्योहारों की खुशियां मनाइए मेरे संग…”
इस दौरान एक्टर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करते नजर आए। दोनों ही एक्टर ने साथ में ठुमके भी लगाए।
बता दें वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी एक्शन ड्रामा वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सिटाडेल- हनी बनी का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 को विशेष रूप से इंडिया में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। वरुण धवन के साथ इस एक्शन ड्रामा सीरीज में साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु नजर आएंगी। सीरीज में सामंथा और वरुण के अलावा के के मेनन, सिमरन बग्गा और एम्मा कैनिंग भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा