20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी 11: एक सावल का गलत जबाब देकर इस कंटेस्टेंट ने गंवा दी जीती हुई रकम

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 में हॉट सीट पर बैठे मध्य प्रदेश के आदित्य गुलिया आदित्य गुलिया 3.20 लाख ही घर ले जा सके।

2 min read
Google source verification
kbc-11.jpeg

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 में मंगलवार के दिन मध्य प्रदेश के आदित्य गुलिया हॉट सीट पर बैठे हुए नज़र आए। आदित्य इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,इंदौर (IIM) से पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके बारें कई तरह की जानकारी दी। और उनके बारे में यह भी बताया कि किस तरह कई जगह परीक्षा देने के बाद उनका एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में हुआ था।
आदित्य हॉस्टल में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। आदित्य ने कहा कि 'मैंने कभी अपनी आजादी का गलत फायदा नहीं उठाया। मै बाहर बहुत ही कम जाता था। काम पड़ने पर ही बाहर जाना होता था। आदित्य की बातें सुन अमिताभ कहते हैं कि 'मैं आप से काफी नराज हूं कि आप कभी बाहर ही नहीं जाते। मैं तो जब हॉस्टल में रहता था सब कुछ छोड़कर बाहर चला जाता था। यहां तक की कभी कभी तो मैं खिड़की से फांदकर बाहर निकल जाता था और फिल्म देखकर वापस आता था।'

केबीसी11 के कई सवालों का जबाब देते हुए आदित्य 12.50 लाख की राशि तक पहुच गए। लेकिन एक सवाल पर अटक गए। यहां तक पहुंच तक आदित्य अपनी चारों लाइफलाइन खत्म कर चुके थे। वो अब तक 6.40 लाख की रकम जीत चुके थे। 12.50 लाख के सवाल का आदित्य ने गलत जवाब दिया जिसकी वजह से वो जीती हुई राशि हार गए और 3.20 लाख ही घर ले जा सके।
6.40 लाख के लिए अमिताभ ने सवाल पूछा कि 'भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को इनमें से किस केस में फांसी की सजा सुनाई गई थी?' आदित्य ने यहां एक्सपर्ट की सलाह ली, जिसका सही जवाब था- 'लाहौर षड़यंत्र केस'
अमिताभ ने 12.50 लाख के लिए सवाल पूछा- 'कौन से बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने एक ही टेस्ट में शतक लगाया और हैट्रिक भी ली।' इस सवाल का जवाब आदित्य ने 'शाकिब अल हसन' बताया जबकि इसका सही जवाब था 'सोहाग गाजी'। जिसके बाद आदित्य अपनी जीता हुई राशि को गंवा देने के बाद 3.20 लाख ही घर ले जा सके।