Video: दहाड़े मार, फूट-फूट कर रोई खानजादी, बिग बॉस पर लगाया बड़ा आरोप, इस कारण जिंदगी हो गई तबाह
बिग बॉस 17' के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि एक टास्क के दौरान खानजादी फिजिकल हेल्थ को लेकर को-कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा के साथ बहस कर रही हैं। सलमान खान ने खानजादी को चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद खानजादी रोने लगीं और कहा कि वह फिजिकल हेल्थ के बारे में नहीं सुन सकती हैं। गुस्से से आगबबूला होकर सलमान खान, खानजादी को बताते हैं कि पहले उन्होंने ही फिजिकल हेल्थ के बारे में बात करना शुरू किया था। इतने में खानजादी कहती हैं कि उन्हें घर जाना है। सलमान खान उन्हें निकल जाने के लिए कहते हैं, रात में घरवालों के साथ बैठ कर फुट फुट कर रोने लगती हैं।