20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी के बाद शो से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, बिग बॉस में खूब बटोरी थीं सुर्खियां

रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग शुरू हो गई है। सभी खिलाड़ी केपटाउन पहुंच चुके हैं। जल्द ही ये शो प्रसारित होगा। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) बाहर हो चुकी हैं। वहीं अब एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 21, 2022

khatron ke khiladi 12 pratik sehajpal evicted from rohit shetty show

khatron ke khiladi 12 pratik sehajpal evicted from rohit shetty show

जी हां शो से एक और कंटेस्टेंट बाहर जा चुका है। शो का दूसरा एविक्शन हो चुका है। इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल बाहर हो गए हैं। चंद दिनों पहले खबर आई थी कि शिवांगी जोशी, रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि खबर ये भी थी कि एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में वापसी करेंगी। वहीं इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) से प्रतीक सहजपाल के बाहर होने की खबरों पर फैंस नाराज नजर आए। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "अभी तो कैप्टन बनकर एक टीम लीड किया और इतनी जल्दी बाहर...कुछ भी मतलब।" वहीं दूसरे यूजर ने प्रतीक के बाहर होने की खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "क्या बकवास है यह, पहले बोल रहा था कि वो सेफ है, अब बोल रहा है कि वो बाहर हो गया है।"

अगर ये सच है तो बिग बॉस 15 फेम प्रतीक, रोहित शेट्टी के शो से बाहर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट होंगे। हालांकि ये खबर कितनी सच है इसका अंदाजा लगा पाना अभी थोड़ा मु्श्किल है। आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), जन्नत जुबैर, रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), फैजल शेख, राजीव अदातिया (Rajiv Adatia), निशांत भट्ट, सृति झा, अनेरी वजानी, प्रतीक सहजपाल और कई सदस्य केपटाउन पहुंचे थे।

वैसे तो इस लिस्ट में मुनव्वर फारूकी का नाम भी था, लेकिन हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा है, 'दोस्तों, कुछ कारणों की वजह से मैं नहीं हिस्सा बन पाऊंगा KKK का। मैं आपसे माफी मांगता हूं। यकीन मानों मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर है। आप सब निराश होंगे, लेकिन शो में नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है। एंटरटेनमेंट आता रहेगा। मुझे कुछ समय अकेला रहने की जरूरत है।'