13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! तो ये सेलेब्रिटी है KHATRON KE KHILADI 8 का WINNER…

OMG! तो ये सेलेब्रिटी है KHATRON KE KHILADI 8 का WINNER...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 25, 2017

khatron ke khiladi 8

khatron ke khiladi 8

टीवी का जाना माना शो खतरों के खिलाड़ी अब खत्म होने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की इस शो में कौन इस गेम का विजेता होगा। हाल में इस शो का सेमी फाइनल राउंड खत्म हुआ है जिसमें एक्ट्रेस निया शर्मा के बाद ३ और खिलाड़ी फिनाले में पहुंच चुके हैं।

अापको बता दें की डी एन ए की रिपोर्टस के मुताबिक इस शो के विनर का नाम सामने आ चुका है। शो के फिनाले में निया शर्मा टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में जगह नहीं बना पाई और शो से बाहर हो गईं। इसके बाद फिनाले में शांतनु माहेश्वरी, रवि दुबे और हिना खान टॅाप ३ फाइनलिंस्ट बनकर उभरे।

एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था की पहले हिना खान इस खेल की विजेता बनी हैं। लेकिन इस शो का फिनाले शूट के बाद खबर है की शांतनु माहेश्वरी खतरों के खिलाड़ी 8 के विजेता बने हैं।

बता दें खतरों के खिलाड़ी काफी वक्त तक टीआरपी में सबसे आगे रहा था। लेकिन सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति ने इस शो को दूसरी पोजिशन पर पहुंचा दिया। इस शो में निया शर्मा को रखने के लिए काफी भारी रकम दी गई थी। इसकी वजह उनकी करोड़ों की फैन फॅालोइंग है। इस शो में दिलचस्पी पैदा करने के लिए काफी एन्टरटेंनिंग तरीके अपनाए गए। कह सकते हैं शो में सबसे खास रवि दुबे, रित्विक धनजानी और करण वाही की तिगड़म थी। इन तीनों ने अपनी कॅामेडी से शो में चार चांद लगा दिए। शो में हीना खान का सिंगिंग टैलेंट भी देखने को मिला हांलाकि उनका गाना खतरे से खाली नहीं था।

इसके बाद लोपामुद्रा का मेकअप दर्शकों काफी भाया। शो में गीता ने भी अपनी बड़ी जाबाजी से खेला। कहना गलत नहीं होगा की इस बार का शो खतरों के खिलाड़ी ८ पिछले सभी सीजन्स में से सबसे खास रहा।