
khatron-ke-khiladi-winner-punit-talk-about-toughest-stunt
khatron ke khiladi 9 अपने आखिरी दहलीज को भी पार कर चुका है। रविवार को हुए ग्रेंड फिनाले में पुनीत जे पाठक ने जीत का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने विनिंग ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए कैश प्राइज और एक स्विफ्ट कार अपने नाम किया। फेमस एक्टर, डांसर और कोरियोग्राफर ने हाल में पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत के दौरान अपने सफरनामे के बारे में बताया।
चुनौती पूर्ण स्टंट
पुनीत ने कहा कि एक स्टंट में मुझे बिच्छू को मुंह में रखना था। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी लाइफ में मुझे करना पड़ सकता है। एक स्टंट था जहां मुझे हेलीकॉप्टर से सेल्फी खींचनी था। एक बार में गुलेल की तरह नेट से फ्लैग निकालने के लिए फेंक दिया गया था। एक स्टंट में आदित्य को इंजरी आ गई थी जिस वजह से वह बाहर हो सकता था तो मैंने दोस्ती के नाते उन्हें बचाऩए के लिए 18 फीट अंडरवाटर स्टंट किया था।
'स्ट्रीट डांसर 3' में आएंगे नजर
पुनीत जल्द ही रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है। फिल्म में लीड किरदार में शर्धा कपूर और वरुण धवन हैं। साथ ही धर्मेश, राघव समेत पूरी 'एबीसीडी' की स्टारकॉस्ट हैं। यह फिल्म इस साल नंवबर में रिलीज हो रही है। साथ ही सितंबर से शुरू हो रहे डांस प्लस में भी वह जज के रुप में नजर आएंगे।
Published on:
11 Mar 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
