
kiran kher
पॉपुलर रिएलिटी शो INDIAS GOT TALENT अपने नए सीजन के साथ वापस आ चुका है। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस में देश के कोने-कोने से आए लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही शो की होस्ट भारती सिंह भी अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को काफी एंटरटेन करती हैं। साथ ही अपने सवालों से वो जज मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर की भी खूब टांग खिचाई करती हैं। हाल ही में भारती ने सुहागरात से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा जिसका किरण खेर ने काफी मजाकिया जवाब दिया।
शो के दौरान ढोल के साथ नाचते हुए दाखिल हुईं भारती सिंह ने किरण खेर से कहा, 'मेरी शादी हो चुकी है ना तो अब मैं बहू बन गई हूं तो थोड़ा अच्छे से ही डांस करने लगी हूं। आज मैं बीच से ही घर आ गई हूं, आज मेरी सुहागरात है ना। मुझे थोड़ा पता नहीं है, आप ही बता दो ना कि सुहागरात में क्या होता है, क्योंकि मेरी बड़ी तो आप ही हैं।' इसपर किरण खेर ने बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
किरण खेर ने भारती सिंह को जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो पिछले साढ़े चार साल से मुंबई छोड़कर चंडीगढ़ में रह रही हूं। मैं साढ़े चार साल में भूल चुकी हूं कि सुहागरात में क्या होता है। मुझे माफ करना, मुझे नहीं पता कि सुहागरात में क्या होता है।' किरण खेर के इस जवाब पर मलाइका अरोड़ा और करण जौहर समेत शो में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंस पड़े। कॉमेडियन भारती सिंह भी उनका जवाब सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।
Published on:
30 Oct 2018 05:33 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
