
krushna abhishek sudesh lehri fight
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों कपिल शर्मा के शो में जमकर सुर्खियों बटोर रहे है उनके अंदाज को देख दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो जाते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी जोड़ी सुदेश लहरी के साथ जमा करती थी। ये जोड़ी उन दिनों की मोस्ट टैलेंटेड कॉमेडियन जोड़ी में से एक थी दोनों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से छोटे पर्दे पर बेहद नाम कमाया, और साथ में मिलकर 10 साल काम किया। लेकिन आज दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने की वजह उनके काम को माना जाता रहा है। लेकिन एक शो के दौरान उनके झगड़े का वीडियो भी खूब वायरल हुआ है।
यह किस्सा उस समय का है, जब सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक एक शो में एक साथ काम कर रहे थे। और उस शो का हिस्सा बने थे बॉलीवुड के स्टार मिथुन चक्रवर्ती। जब इस शो में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हुये यह दोनों कलाकार एक दूसरे मजाक उड़ाने लगते हैं। और इसी मजाक के दौरान सुदेश कृष्णा को ‘कुत्ता’ कह देते हैं। बात यही तक नही रहती बल्कि वह उनकी पत्नि कश्मीराह को ‘काली बिल्ली’ तक बोल जाते हैं जिससे सुनकर कृष्णा उन पर भड़क उठते हैं और फिर वो इस बात का मुद्दा उठाते हुए मिथुन के सामने ही झगड़ने लग जाते है।
दोनों की बढ़ती लड़ाई को देख मिथुन भी अपनी सीट से उठकर आ जाते है और वहा मौजूद को-एक्टर्स भी बीच-बचाव करने लग जाते हैं। लेकिन दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी करना बंद नहीं करते। मिथुन दोनों को शांत कराने की भरपूर कोशिश भी करते है। लेकिन तभी कृष्णा अपना आपा खोते हुए मिथुन से कहते हैं कि ये हमेशा मेरे परिवार का मजाक उड़ाता है। एक दिन पहले भी शो में बोल रहा था कि गोविंदा के पास काम नहीं है। आज मेरी पत्नी का मजाक उड़ा रहा है। इसके बाद वो कहते कि मैं मिथुन का लिहाज कर रहा हूं। वरना अबतक सही कर देता।
इसके बाद सुदेश लहरी भी उन्हें ये कहते हुए दिख रहे है कि तुम भी मुझे हमेशा उल्टा-सीधा बोलते हो, यहां तक कि शो के दौरान तुम मुझे जोर-जोर से थप्पड़ तक मारते हो। इसके बाद मामला ज्यादा गंभीर होता देख कृष्णा और सुदेश हंस पड़ते हैं और मिथुन से कहते हैं, दादा आप तो डर गए। इस पर मिथुन कहते हैं मुझे पता था।
अब इस शो में होने वाली लड़ाई में कितनी सच्चाई थी ये तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन इन दिनों दोनों के बीच आई दूरिया इस वीडियो को सच साबित कर रही हैं। दोनों ही कलाकार की बोल चाल अब पूरी तरह बंद है।
Published on:
13 May 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
