5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोरदार तालियों से गूंजा ‘द कपिल शर्मा शो’, जब सलमान खान के गाने पर ली Krushna Abhishek ने एंट्री, BTS वीडियो वायरल

Krushna Abhishek aka Sapna: फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान के गाने पर ली कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर धमाकेदार एंट्री, तालियों से गूंजा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो का सेट, BTS वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
krushna_abhishek_is_back.jpg

Krushna Abhishek aka Sapna

kapil sharma show BTS video: फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उर्फ सपना अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर वापस आ चुकी हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी के बाद कृष्णा अभिषेक ने शो के दौरान एंट्री करते ही धमाका कर दिया। उन्होंने शो की शूटिंग का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑडियंस उनकी एंट्री पर खूब तालियां बजा रही है। उनका जोरदार वेलकम होता है। वो फिर से सपना बनकर लौट आए हैं और मसाज पार्लर भी खुल रहा है।

फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' देखते हैं तो आप यकीनन कृष्णा अभिषेक के रोल सपना ब्यूटिशियन को जरूर मिस कर रहे होंगे। वो कई महीनों से शो से गायब थे। बताया जाता है कि उनके और मेकर्स के बीच पैसों और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मतभेद था, जो अब ठीक हो गया है। कृष्णा ने बतौर सपना शो में वापसी कर ली है। उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। BTS वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें उनकी एंट्री पर तालियां बजती नजर आ रही हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म के गाने पर चप्पू चलाते हुए परफॉर्म किया है।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की Dahaad का दिल दहलाने वाला टीजर रिलीज

(Krushna Abhishek) ने इंस्टाग्राम पर (The Kapil Sharma Show) का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इसमें वो (Kapil Sharma) शो के सेट पर हैं। (Krushna Abhishek aka Sapna) वो सपना वाले गेटअप में, सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'दिल दीवाना, बिन सजना के' पर एंट्री लेते हैं। वो जैसे ही स्टेज पर आते हैं, हूटिंग होने लगती हैं, तालियां बजने लगती हैं। सभी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी देते हैं। आप भी देखिए ये लाजवाब-मजेदार वीडीयो और हो जाइए हंसते-हंसते लोटपोट।

यह भी पढ़ें: Armaan Malik की पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दूसरी पत्नी ने शेयर की गुडन्यूज