
कपिल शर्मा शो: 'सपना' ने 'गुत्थी' के बारे में कहा- 'मेरे कपिल शो में आने के बाद लोग उसे...
मुंबई। द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show ) के दूसरे सीजन में सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) की जगह कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) को लिया गया है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के कुछ समय बाद पहला सीजन समाप्त कर दिया गया था। अब दूसरे सीजन में कृष्णा 'सपना' के किरदार में दर्शकों को हंसाती है। कृष्णा ने हाल ही में सुनील ग्रोवर को लेकर अपनी राय दी है।
एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने कहा कि जैसे ही उन्होंने कपिल शर्मा शो में आना शुरू किया, लोग सुनील ग्रोवर को भूल गए। उनका कहना है कि अभी तक किसी ने उनके किरदार 'सपना' ( Sapna in Kapil Show ) को सुनील के 'गुत्थी' ( Guthi ) से कम्पेयर नहीं किया है। लोगों ने उनसे कहा है कि आपकी अदाकारी देखने के बाद वे 'गुत्थी' को भूल गए हैं। कृष्णा कहते हैं कि सुनील बहुत अच्छे एक्टर हैं और उनकी अपनी स्टाइल है।
आपको बता दें कि कपिल और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया है। सुनील ने एक लाइव कॉमेडी शो थोड़े समय के लिए किया था। इसके बाद सलमान खान की मूवी 'भारत' में उन्हें काम करने का मौका मिला।
Published on:
30 Aug 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
