
'The Kapil Sharma Show' के हर एपिसोड में लोगों को हंसाने के लिए ऐसी तैयारियां करते हैं कपिल और कृष्णा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टीवी जगत के मशहूर स्टार कृष्णा अभिषेक ( krushna abhishek ) और उनकी पत्नी और बेहतरीन एक्ट्रेस करिश्मा शाह ( kashmira shah ) जल्द ही फिल्म 'मरने भी दो यारों' ( marne bhi do yaaro ) में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म को कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही मूवी का निर्देशन उनकी पत्नी कश्मीरा ने किया है। इसी के साथ इस फिल्म से ऋषभ चौहान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हाल में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पत्रिका के ऑफिस आई और उन्होंने फिल्म से जुड़ी और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की।
डायरेक्शन की रुख करने के सवाल पर कश्मीरा ने बताया, 'मैंने दो साल सिर्फ अपने बच्चों की परवरिश में लगा दिए। लेकिन इस बीच भी मैं खाली नहीं बैठी। मैंने लगातार फिल्म के लिए स्क्रिप्ट्स तैयार की। उन सभी स्क्रिप्ट्स में से मुझे यह कहानी सबसे ज्यादा पसंद आई। इसलिए मैंने इस फिल्म को बनाने का मन बनाया।'
जैसा की हम सब जानते हैं कृष्णा टीवी के मशहूर कॅामेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के रोल में लोगों को हंसाते हैं। इस दौरान पर्दे के पीछे की कहानी के बारे में स्टार ने बताया कि उनके लिए हर हफ्ते शो के लिए नई स्क्रिप्ट पर काम करना बहुत चैलेंजिंग होता है। कृष्णा ने कहा, 'अगले दिन क्या करना इसपर बात करने के लिए हम सब मिलते हैं, और फिर बैठकर सोचते हैं कि क्या नई लाइन से पंच क्रिएट हो सकता है। इसके पीछे बहुत मेहनत होती है।'
Published on:
25 Oct 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
