24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत और जिंदगी से जंग लड़ रही है इस एक्टर की बेटी, सेट पर हुए बेहोश, बार-बार लगते हैं रोने, सेट पर लगी चोट

कुल्फी कुमार बाजेवाला के सेट पर ही बेहोश हुआ एक्टर, इस वजह से शूटिंग में ही लगता है रोने....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 12, 2019

mohit malik

mohit malik

टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के एक्टर मोहित मलिक शूटिंग के दौरान ही सेट पर बेहोश हो गए और बाकी टीम मेंबर्स के होश उड़ा दिए। मोहित शो में सिकंदर सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की ताजा स्टोरी लाइन का असर एक्टर पर पड़ रहा है। इसके कारण वह कई हफ्तों से सो नहीं पा रहे हैं।

लगातार 8 घंटे तक करते हैं शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहित मलिक ने बताया कि वह शो के लिए लगातार 8 घंटे तक शूटिंग करते हैं बिना कोई रेस्ट लिए। इसी वजह से मेरे साथ ऐसी घटना घटी। मेरा किरदार मेरे दिल के काफी करीब है। इसके अलावा शो की मौजूदा स्टोरी लाइन काफी इमोशनल है।

मेरी बेटी की जिंदगी खतरे में है
सिंकदर के मुताबिक, शो में मेरी ऑनस्क्रीन बेटी को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है। कोई भी पिता ऐसी हालत में परेशान हो जाएगा जिसे पता हो कि उसकी बेटी की जिंदगी खतरे में हैं। मोहित के मुताबिक वह शूट के बाद भी कई बार रोने लगते हैं।

नहीं ले पाता हूं सांस
मोहित ने कहा- हर बार जब आप कोई सीन करते हैं तो आप इमोशनली कनेक्ट हो जाते हैं। आप कुछ सीन्स में रोने भी लगते हैं। ऐसे में ये आपको पर्सनली भी प्रभावित करता है। कई बार ध्यान भी आपकी मदद नहीं करता है। मोहित कहते हैं- मैं शो की मौजूदा स्टोरी के कारण कई दिन तक सो नहीं पाता हूं। मेरे मन में शो की स्टोरी चलती रहती है। इसके अलावा जब मैं काफी रोता हूं तो मेरी नाक बंद होने लगती है। कई बार मैं सांस नहीं ले पाता हूं। ऐसे में मुझे ब्रेक लेने की जरूरत है।

सेट पर हो गए थे घायल
मोहित मलिक पिछले साल कुल्फी कुमार बाजेवाला के सेट पर घायल हो गए थे। एक सीन की शूटिंग के दौरान मोहित की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, चोट गहरी होने के कारण उन्हें टांके लगाए गए थे।