27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ की ‘कुल्फी’ के शो छोड़ने पर मां ने कही ये बात, मोहित ने कहा- खुद दूंगा जानकारी

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ( Kulfi Kumar Bajewala ) टीवी शो में लीप आने की खबरें हैं। इस लीप में कुल्फी के किरदार की उम्र बढ़ जाएगी। इससे फिलहाल कुल्फी का रोल कर ही आकृति ( Aakrti Sharma ) को रिप्लेस करना होगा। बड़ी हुई कुल्फी के रोल के लिए तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma ) के नाम की चर्चा है।

2 min read
Google source verification
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की 'कुल्फी' के शो छोड़ने पर मां आकृति ने कही ये बात, मोहित ने कहा- खुद दूंगा जानकारी

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की 'कुल्फी' के शो छोड़ने पर मां आकृति ने कही ये बात, मोहित ने कहा- खुद दूंगा जानकारी

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ( Kulfi Kumar Bajewala ) के फैंस के लिए ये खबर झटका देने वाली हो सकती है। खबरों के मुताबिक इस शो में कुल्फी का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आकृति शर्मा ( Aakrti Sharma ) अलविदा कह रही हैं। उनकी जगह तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma ) ले सकती हैं।

इसी बीच खबर है कि शो में सिकंदर सिंह गिल का किरदार निभार रहे मोहित मलिक ( Mohit Malik ) ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें उनके शो छोड़ने की बात कही जा रही थी।

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' टीवी शो में लीप आने की खबरें हैं। इस लीप में कुल्फी के किरदार की उम्र बढ़ जाएगी। इससे फिलहाल कुल्फी का रोल कर ही आकृति को रिप्लेस करना होगा। बड़ी हुई कुल्फी के रोल के लिए तुनिषा शर्मा के नाम की चर्चा है।

स्पॉटबाय की खबर के अनुसार आकृति की मां डिंपल शर्मा ने कहा है कि लगभग 2 महीने में लीप आने की संभावना है। लेकिन लीप को फिलहाल रोक देने की जानकारी दी गई है।

View this post on Instagram

Happiness blooms from within.🧡

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_) on

उधर मोहित शर्मा ने खुद उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि लीप की वजह से वह शो छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह खुद दर्शकों को इसकी जानकारी देंगे।