
Kundali Bhagya actress Shraddha Arya is happy on her 10th on-screen wedding, shared photos from set
श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई सीरियल्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है। वही टीवी पर अपने भोलेपन और मासुमियत से लोगों का दिल जीतती आई हैं। एक्ट्रेस ने कई साल पहले साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी और अब तक अपने शानदार करियर में फैंस का दिल जीता है। 35 साल की श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट मजेदार फन के साथ भरा रहता है। हाल ही में उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह 10वीं बार दुल्हन बनी हैं। श्रद्धा द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है।
श्रद्धा ने शादी के मंडप की तस्वीरें की शेयर
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी मंडप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के अलावा उनके द्वारा दिए गए कैप्शन ने भी फैन्स का ध्यान खींचा है। दरअसल, श्रद्धा असल जिंदगी में नहीं बल्कि अपने सीरियल में शादी की हैं। श्रद्धा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो सीरियल के सेट की हैं। उन्होंने अपने को-एक्टर और ऑनस्क्रीन पति शक्ति अरोड़ा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
10 बार शादी के बंधन में बंधी श्रद्धा
श्रद्धा आर्या इन दिनों सीरियल 'कुंडली भाग्य' में अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं। इस सीरियल में वह शादी के बंधन में बंध गई है। श्रद्धा ने पोस्ट में कहा है कि वह सीरियल में एक बार नहीं बल्कि 10 बार शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने मजाकिया कैप्शन के साथ पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब आप एक सीरियल में 10 बार शादी करते हैं..तो आपको परवाह नहीं है कि क्यों, कब और किसके साथ।"
रियल लाइफ में नेवल ऑफिसर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं श्रद्धा
फोटोज में श्रद्धा आर्या दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं और वो अपने को-एक्टर के साथ जमकर मस्ती के मूड में हैं। वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें, श्रद्धा की इस पोस्ट से भले ही उनकी शादी की बातें शुरू हो गई हों, लेकिन वह रियल लाइफ में राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। 2021 में श्रद्धा ने शादी कर ली और नई जिंदगी की शुरुआत की। श्रद्धा के पति नेवल ऑफिसर हैं।
यह भी पढ़ें: टीवी की इन अभिनेत्रियों ने साउथ की फिल्मों में मचाया धमाल, देखें इन एक्ट्रेस के बेस्ट लुक
Published on:
28 Jan 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
