
shaheer sheikh
लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से सभी तरह की शूटिंग्स बंद है। इस वजह से वर्तमान में चल रहे टीवी शोज के नए एपिसोड टेलिकास्ट नहीं हो रहे। ऐसे में पुराने शोज की वापसी हो रही है। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की भी टीवी पर वापसी हुई है। इसके अलावा स्टार प्लस पर भी एक 'महाभारत' का री-टेलीकास्ट हो रहा है। इसमें एक्टर शहीर शेख ने अर्जुन का रोल निभाया था। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े कुछ खुलासे किए।
एक इंररव्यू के दौरान शहीर ने बताया कि महाभारत के दो सीन वे जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते। इन दो सीन ने उन्हें पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था। इनमें से एक सीन करने के बाद तो उनकी मानसिक स्थिति ऐसी हो गई थी कि उन्होंने करीब 15 दिनों तक किसी से बात भी नहीं की थी।
शहीर ने इंटरव्यू में बताया—महाभारत के दो सीन ऐसे हैं, जिन्होंने इमोशनली मुझपर बहुत इम्पैक्ट डाला। पहला द्रौपदी चीर हरण। उस सीन के बाद मैं बहुत डिस्टर्ब हो गया था। 10 से 15 दिन तक बहुत उदास हो गया था। मैंने किसी से बात नहीं की थी। जो उसके साथ हुआ हमारे समाज में कहीं वो आज भी होता है। दूसरा सीन अभिमन्यू वध। मेरे लिए ये इमोशनल जर्नी थी।
अर्जुन के रोल के लिए सिलेक्ट होने पर शहीर को विश्वास ही नहीं हुआ था। शहीर ने कहा-जब मुझे ये बताया गया कि मेरा सेलेक्शन हो गया है तो मैं इस पर विश्वास नहीं कर पाया। मैंने उन्हें कहा कि मैं इसके लिए काबिल नहीं हूं। ये बहुत मुश्किल हैं।
Published on:
27 Apr 2020 08:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
