23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘श्रीकृष्ण’ से नफरत करती हैं सगी बेटियां, ‘पापा बुलाने में आती है शर्म…’,नीतीश भारद्वाज का छलका दर्द

Nitish Bharadwaj: महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज की पर्सनल लाइफ में तंगी चल रही है। इसी बीच उनकी बेटियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। टीवी एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ का दर्द मीडिया के सामने बयां किया है। टीवी के कृष्णा ने बताया कि उनकी बेटियां उनसे नफरत करने लगी हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 10, 2024

mahabharat_krishna_nitish_bharadwaj_daughters.jpg

महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता गेट से तलाक

Nitish Bharadwaj: टीवी सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज के पर्सनल लाइफ में दूसरी पत्नी से कानूनी लड़ाई चल रही है। नीतीश भारद्वाज इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटियों को लेकर दर्द बयां किया है।


महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता गेट से तलाक के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली हुई है। दोनों तलाक से पहले ही अलग रहने लगे हैं। नीतीश भारद्वाज ने कुछ दिन पहले पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।


यह भी पढ़ें: दारा सिंह की मौत पर बेटा शैंपेन पीकर मनाने लगा जश्न, तभी शोक मनाने पहुचें अमिताभ बच्चन, और फिर...

एक्टर ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया, जिससे दोनों बेटियां परेशान हो गईं। टीवीएक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस शादी में उन्होंने बहुत टॉर्चर और हर तरह का अब्यूज झेला है। अब उनके और पत्नी के अलग होने के कारण बच्चे भी उनसे छीने जा रहे हैं। उसके बाद नीतीश भारद्वाज ने अपनी बेटियों के बारे में बात की, नीतीश भारद्वाज ने कहा, 'मेरी 11 साल की बेटियों ने मुझसे कुछ ऐसी बातिन कहीं थीं। जो आज तक मई भूल नहीं पाया हूं, उन्होंने कहा था कि पापा, हमें आपको अपना पिता कहने में शर्म आती है, घिन होती है। इतना सब करने के बाद भी बच्चा ऐसा क्यों कह रहा है?' ऐसा इसलिए है क्योंकि माता-पिता का अलग होना उन पर हावी हो गया है।' नीतीश भीरद्वाज को समझ नहीं आ रहा है कि वो इस सबसे कैसे उबर पाएंगे। अब तो वह बस आध्यात्मिकता, ध्यान और अपने गुरु व करीबी दोस्तों की मदद से आगे बढ़ पा रहे हैं।