
फिर कृष्ण बनेंगे नीतीश भारद्धाज, जन्माष्टमी पर बोलेंगे- यदा यदा हि धर्मस्य...
मुंबई। देश के सबसे सफल टीवी सीरीयल्स में से एक 'महाभारत' के मुख्य पात्र श्रीकृष्ण का रोल अदा कर लोकप्रियता के चरम पर पहुंचे नीतीश भारद्धाज एक बार फिर से कृष्ण को जिएंगे। जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित नाटक में वह इस पात्र को फिर से जीवंत करते दिखाई देंगे।
नीतीश भारद्धाज नाटक 'चक्रव्यूह' में श्रीकृष्ण का किरदार शनिवार को मंच पर अदा करेंगे। आपको बता दें कि नीतीश भारद्धाज 1988 में प्रसारित 'महाभारत' में श्रीकृष्ण बने नजर आए थे। ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उनकी भगवान की तरह पूजा करने लगे। कृष्ण बने उनकी फोटोज पर माला पहनाई जाने लगी। जब नीतीश कहीं घूमने जाते तो उनके पीछे सैकड़ों लोग हाथ जोड़कर खड़े हो जाते। माला पहनाने और चरण स्पर्श के लिए होड़ सी लग जाती थी।
इस कालजयी किरदार को निभाने के बाद उनकी छवि 'भगवान' वाले रोल निभाने वाले अभिनेता की ही बन गई। महाभारत के बाद उन्हें ऐसे ही रोल दिए गए। टीवी सीरीयल्स के अलावा वह कुछ एक फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नजर आए। 1996 में चुनाव भी लड़ा। सांसद बने। फिर चुनाव लड़ा और हार गए। इसके बाद उन्होंने अभिनय करना छोड़ पुणे में फार्म डवलप किया।
View this post on InstagramA post shared by The Films & Theatre Society (@fts_clicks) on
अब वह फिल्मों के निर्देशन में लगे हैं। एक हिन्दी फिल्म पर काम भी कर रहे हैं।
Published on:
24 Aug 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
