
mahhi-vij-jay-bhanushali-expecting-their-first-child-8-years-marriage
टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कपल Jay Bhanushali और एक्ट्रेस Mahhi Vij को शादी किए 8 साल पूरे हो चुके हैं। अब जाकर उनके घर से एक खुशखबरी सुनने को मिली है। दरअसल, माही विज अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं।
जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो माही सेकेंड ट्रिमेस्टर में हैं। ये जोड़ा बच्चे को लेकर काफी उत्साहित है। बता दें कि जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी। माही शादी के 8 साल बाद प्रेग्नेंट हैं।
गौरतलब है कि जय भानुशाली और माही विज पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। दरअसल दोनों ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया है। हालांकि ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।
ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं। बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था। 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा।
Published on:
14 May 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
