
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)अब फिनाले की ओर पहुंच रहा है। इस हफ्ते घर से विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। इसके चलते घर में अब 7 मेंबर घर में रह गए हैं। बीता हुए हफ्ता भी काफी दिलचस्प रहा वहीं आने वाला हफ्ते में भी काफी ट्विस्ट दिखने को मिलेगें।
खबरों के मुताबिक बिग बॉस 13 के टॉप फाइनलिस्ट चुन लिए गये हैं। बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स भी घर से बेघर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि और सीज़न की तरह भी इस बार 19 वें हफ्तें में मिड नाइट एविक्शन होगा। इस एविक्शन में आरती सिंह (Arti Singh) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) एक-दूसरे के आमने-सामने होगीं। जिसमें से कम वोट्स के चलते माहिरा शर्मा घर से बाहर हो होगीं।
बता दें कि विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के बाहर होने से फैंस काफी गुस्सा हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। बता दें कि विशाल सिंह बिग बॉस के घर के ऐसे प्रतियोगी है जो वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद बहुत दिनों तक घरों में रूके हैं।
Published on:
04 Feb 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
