
Makers replaced actor Kanwaljeet Singh
नई दिल्ली। टीवी के छोटे पर्दे पर की लंबे समय से काम कर एक्टर कंवलजीत सिंह(actor kanwaljit singh) को भला कौन नही जानता। 80 दशक के समय आने वाले शो बुनियाद में इनके कैरेक्टर ने हर किसी का दिल जीत लिया था तब से लेकर आज तक वो हर छोटे मोटे रोल निभाते आरहे है। अब उनकी उम्र 65 साल की हो चली है। और उम्र के इस पड़ाव में आजे ने के बाद उन्हें कई बड़ी उलझनों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कंवलजीत (actor kanwaljit singh web series)वेब शो सैंडविच में काम कर रहे थे और पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना (coronavirus )के खतरे को देखते हुए सरकार ने शूटिंग को लेकर एक गाइडलाइन जारी की।
कोरोना काल (coronavirus guidelines) में जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, मेकर्स को यह बात सुनिश्चित करके शूटिंग शुरू करनी होगी कि सेट पर 65 साल या उससे ऊपर का कोई व्यक्ति मौजूद न हो, क्योंकि सीनियर सिटीजन को कोरोना का खतरा ज्यादा है।
यंग एक्टर ने कर दिया रिप्लेस:
कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh replaced on show due to Covid restrictions)के लिए इस गाइडलाइन को तोड़कर काम करवाना मेकर्स के लिए भारी पड़ सकता था। इसलिए मेक्रस ने उन्हें शो से निकालकर उनकी जगह एक यंग एक्टर को रखकर उनका रोल उसे दिया। कंवलजीत को जब इसके बारे में पता चला तो वो काफी दुखी हुए। अब वह सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन से हताश हैं।
उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'कि अब मेरी उम्र के एक्टर्स क्या करें? अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें? मुझे काम करने से कैसे मना किया जा सकता है? मुझे उस यंग एक्टर और चैनल से कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह नियम बदलना चाहिए। वरना, मेरे जैसे सैंकड़ों एक्टर्स क्या करेंगे? हमें अपने काम से काफी प्यार है इसके अलावा कुछ लोगों के लिए काम उनकी रोजी रोटी का जरिया सरकार हमें ऐसा करने से कैसे रोक सकती है?'
कंवलजीत आगे कहते हैं, कि सरकार अपने नियमों में तब बदलाव करेगी जब कोई सीनियर एक्टर भी काम न मिलने के चलते डिप्रेशन में चला जाएगा और सुसाइड कर लेगा? कई सीनियर एक्टर या यूनिट मेंबर इतने सक्षम नहीं हैं कि वह इतने मुश्किल समय में घर पर हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएं और काम न करें। कुछ को घर चलाने के लिए तो कुछ को अपनी संतुष्टि के लिए काम करना जरूरी है।
बाकी सीनियर एक्टर्स पर भी गिरी गाज:
बता दे कि इस तरह की परेशानी झेल रहे एक्टर में कंवलजीत का ही नाम ही नहीं है बल्कि कई अन्य सीनियर एक्टर्स को भी टेलीविजन शो में रिप्लेस किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर पृथ्वी जुत्शी को टीवी शो प्यार की लुका छुपी से हटाने की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शो से उनका ट्रैक हटाया जा रहा है।
Updated on:
11 Jul 2020 07:06 pm
Published on:
11 Jul 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
