
बिग बॉस 18 के घर पहुंची मल्लिका शेरावत
बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में है। अब इसके वीकेंड के वार में ग्लैमर का तड़का भी लगने वाला है। बिग बॉस 18 के घर में बी-टाउन की डीवा मल्लिका शेरावात आने वाली हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी अदाओं से होस्ट सलमान खान भी बच नहीं पाए है।
मल्लिका शेरावत अगले वीकेंड के वार में बिग बॉस 18 में नजर आएंगी। वीडियो में वह पहले स्टेज पर आती हैं और सलमान खान के साथ बातचीत करती हैं। मल्लिका सलमान के साथ रोमांस और डांस भी करती हैं। इतना ही नहीं, मल्लिका सलमान खान के गाल पर सबके सामने किस भी करती हैं, जिसके बाद भाईजान शर्म से लाल हो जाते हैं। बता दें कि मल्लिका बिग बॉस 18 के घर के अंदर भी जाएंगी, जहां करण वीर मेहरा उनकी तारीफ करते दिखते हैं।
बिग बॉस 18 में मल्लिका शेरावत के अलावा राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी मेहमान बनकर शामिल होंगे। वह अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन के लिए आए हैं। वहीं बिग बॉस 18 में लाफ्टर शेफ्स का भी संगम होने वाला है। इसमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और सुदेश लहरी आएंगे। इतना ही नहीं, ये तीनों सलमान खान से स्टेज पर खाना भी बनवाएंगे। यह एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है।
Updated on:
13 Oct 2024 05:18 pm
Published on:
13 Oct 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
