
विवियन डीसेना
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने क्रिश्चन से इस्लाम धर्म कबूला है। इस बात के बारे में वह पहले ही मीडिया के सामने बता चुके हैं। अब बिग बॉस 18 के शो के अंदर विवियन डीसेना ने बताया कि जब उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया तो उनके रिश्तेदारों और पिता का रिएक्शन कैसा था। विवियन ने कहा कि यह खबर आते ही उनके रिश्तेदार उनके पिता के पास फोन करके भड़काते थे कि ये सब क्या हो रहा है, आपने ऐसा कैसे होने दिया। विवियन ने आगे बताया कि उस वक्त उनके पिता ने उनका सपोर्ट किया और सभी रिश्तेदारों की बोलती बंद कर दी थी।
विवियन डीसेना बिग बॉस में अरफीन और शिल्पा शिरोडकर से बातचीत करते हैं। इस दौरान वह कहते हैं, "मैंने अपने धर्म परिवर्तन को लेकर सोचा कि एक आर्टिकल दे देता हूं सबको क्लियर कर देता हूं। वरना ये चीजें बार-बार होती रहेंगी और लोग ख्यालों में जीते हैं। मैंने क्लियर कर दिया, फिर मेरे पापा के किसी भाई का फोन आया। किसी कजन का। बोले कि आपने सुना? आपने ये कैसे करने दिया? पापा बोले कि तुम कौन? उन्होंने आगे कहा कि आपके पास मेरे बेटे का नंबर है? आपने पिछले 18 साल में जबसे वो मुंबई में है आपने उसको फोन किया? क्या वो आपको जानता है? उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो फिर पापा बोले चलो फोन रखो।"
विवियन ने आगे कहा, "अब सबको दिखने लगा था, तब कहां थे जब मैं युमनानगर में वन बेडरूम में 5 लोगों के साथ रहता था। तब तो किसी ने फोन नहीं किया कि बेटा खाने के पैसे हैं? बेटा रहने के पैसे हैं? अब दिख रहा है, मेरे कजन, मेरे भाई, मेरा भान्जा, मेरा भतीजा। मेरी मम्मी ने बहुत पहले मुझे बता दिया ता कि दुनिया हमेशा उगते सूरज को सलाम करती है। उनको अचानक याद आता है कि ये सुना। इससे पहले 1480 आर्टिकल आए तब कुछ नहीं सुना किसी ने।"
विवियन डीसेना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2019 में रमजान के महीनों में धर्म बदला था। उन्होंने कहा था, "मैं क्रिश्चन पैदा हुआ था, अब इस्माल फॉलो करता हूं। मुझे 5 टाइम नमाज पढ़कर सुकून मिलता है।"
Published on:
13 Oct 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
