23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिश्चन से इस्लाम धर्म अपनाने वाले विवियन डीसेना ने खोला राज, बताया धर्म परिवर्तन पर पापा का रिएक्शन

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने अपने धर्म परिवर्तन को लेकर बात कही है। उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म कबूल करने पर उनके पापा का रिएक्शन क्या था?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Oct 13, 2024

vivian dsena

विवियन डीसेना

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने क्रिश्चन से इस्लाम धर्म कबूला है। इस बात के बारे में वह पहले ही मीडिया के सामने बता चुके हैं। अब बिग बॉस 18 के शो के अंदर विवियन डीसेना ने बताया कि जब उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया तो उनके रिश्तेदारों और पिता का रिएक्शन कैसा था। विवियन ने कहा कि यह खबर आते ही उनके रिश्तेदार उनके पिता के पास फोन करके भड़काते थे कि ये सब क्या हो रहा है, आपने ऐसा कैसे होने दिया। विवियन ने आगे बताया कि उस वक्त उनके पिता ने उनका सपोर्ट किया और सभी रिश्तेदारों की बोलती बंद कर दी थी।

विवियन डीसेना ने क्या कहा?

विवियन डीसेना बिग बॉस में अरफीन और शिल्पा शिरोडकर से बातचीत करते हैं। इस दौरान वह कहते हैं, "मैंने अपने धर्म परिवर्तन को लेकर सोचा कि एक आर्टिकल दे देता हूं सबको क्लियर कर देता हूं। वरना ये चीजें बार-बार होती रहेंगी और लोग ख्यालों में जीते हैं। मैंने क्लियर कर दिया, फिर मेरे पापा के किसी भाई का फोन आया। किसी कजन का। बोले कि आपने सुना? आपने ये कैसे करने दिया? पापा बोले कि तुम कौन? उन्होंने आगे कहा कि आपके पास मेरे बेटे का नंबर है? आपने पिछले 18 साल में जबसे वो मुंबई में है आपने उसको फोन किया? क्या वो आपको जानता है? उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो फिर पापा बोले चलो फोन रखो।"

यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहले जन्मदिन पर कही बड़ी बात, बोले- गलतियों से…

विवियन ने आगे कहा, "अब सबको दिखने लगा था, तब कहां थे जब मैं युमनानगर में वन बेडरूम में 5 लोगों के साथ रहता था। तब तो किसी ने फोन नहीं किया कि बेटा खाने के पैसे हैं? बेटा रहने के पैसे हैं? अब दिख रहा है, मेरे कजन, मेरे भाई, मेरा भान्जा, मेरा भतीजा। मेरी मम्मी ने बहुत पहले मुझे बता दिया ता कि दुनिया हमेशा उगते सूरज को सलाम करती है। उनको अचानक याद आता है कि ये सुना। इससे पहले 1480 आर्टिकल आए तब कुछ नहीं सुना किसी ने।"

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर की वजह से बेटी सोनम कपूर के हाथ से निकली थी कई फिल्में, Salman Khan भी नहीं करना चाहते थे काम

विवियन ने क्यों बदला था अपना धर्म?

विवियन डीसेना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2019 में रमजान के महीनों में धर्म बदला था। उन्होंने कहा था, "मैं क्रिश्चन पैदा हुआ था, अब इस्माल फॉलो करता हूं। मुझे 5 टाइम नमाज पढ़कर सुकून मिलता है।"