7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 20 साल बाद एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा, मैं भी पति के साथ…!

अपनी 20 साल की शादी में पति से खूब लड़ चुकी है यह एक्ट्रेस, किया चौकाने वाला खुलासा....    

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 21, 2019

mandira bedi

mandira bedi

बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास गर्ल मंदिरा बेदी Mandira Bedi भले ही इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वो लग्जरी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से कॅरियर शुरू किया, लेकिन अब वो बड़े पर्दे की नामी हस्तियों में से एक हैं। एक अभिनेत्री के साथ वह एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। इन दिनों मंदिरा टीवी शो 'शादी फिट' को होस्ट कर रही हैं। उनका कहना है कि आज जो भी कहता है कि उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी चल रही है, वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है। 'शादी फिट' शो रिलेशनशिप पर आधारित रियलिटी शो है। इस शो में 4 जोड़ियां अपने संबंधों को एक स्तर पर ले जाना चाहती हैं और कैसे वे अपने आप शादी के लिए तैयार कर रही हैं, यह एक टास्क द्वारा परखा जाएगा।

विचार नहीं मिलने पर टूट जाती हैं शादी
मंदिरा का कहना है कि वैवाहिक रिश्तों को निभाना इतना आसान नहीं होता। हर शादी में मेहनत और एफर्ट लगता है। एक-दूसरे के बीच आपसी तालमेल बहुत जरूरी है। मैं अपनी 20 साल की शादी की जिंदगी के बारे में इतना कहना चाहती हूं कि पति के साथ मेरे भी बहुत सारे झगड़े हुए हैं। ये उस समय जब हमारे बीच कम्युनिकेशन अच्छा नहीं था। यह जब तक पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन अच्छी तरह से नहीं होगा तो आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं हो सकता। जब एक-दूसरे से संवाद में कमी आती है, तो रिश्ते टूटते हैं।'

मैरिज लाइफ में एडजेस्टमैंट जरूरी है
अभिनेत्री मंदिरा का कहना है, 'मेरे और मेरे पति के बीच कई बार ईगो सामने आया। ऐसी हालत में दोनों की यह इच्छा होनी चाहिए कि यह रिश्ता चले। ईगो हर जोड़े के बीच आता है, लेकिन उसका उद्देश्य यह नहीं होना चाहिए अलग हो जाए, बल्कि साथ रहना चाहिए। यह एक स्वस्थ्य शादी का राज है। अरेंज मैरिज और लव मैरिज को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब तो कपल पर डिपेंड करता है कि उनके बीच ट्यूनिंग कैसी है। कई बार अरेंज मैरिज भी टूट जाती है लव मैरिज भी। अगर दोनों के विचार नहीं मिलते हैं शादी लंबे समय तक नहीं चल पाती। इसलिए मैरिज लाइफ में भी एडजेस्टमैंट जरूरी है।'