25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी Mandira Bedi के बाल थे लंबे और घने, खुद की Throwback फोटो देख दिल में आए ऐेसे ख्याल

सोशल मीडिया पर शेयर उनकी पुरानी फोटो ( Throwback Photo ) में मंदिरा ( Mandira Bedi ) लिखलिखाती नजर आ रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं और लहरा रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में मंदिरा ने लिखा,' इसे देखकर मुझे लगा कि बाल बढ़ाने चाहिए।'

2 min read
Google source verification
कभी Mandira Bedi के बाल थे लंबे और घने, खुद की Throwback फोटो देख दिल में आए ऐेसे ख्याल

कभी Mandira Bedi के बाल थे लंबे और घने, खुद की Throwback फोटो देख दिल में आए ऐेसे ख्याल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ( Mandira Bedi ) एक जमाने में फिल्मों में अति सक्रीय थीं और उनका लुक आज से बिल्कुल अलग था। मंदिरा ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुरानी फोटो ( Throwback Photo ) शेयर की है जिसमें उनके बाल लंबे और घने हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर उनकी पुरानी फोटो में मंदिरा लिखलिखाती नजर आ रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं और लहरा रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में मंदिरा ने लिखा,' एक बालों के विज्ञापन की पुरानी फोटो। मैंने ये विज्ञापन कुछ वर्षों पहले किया था। इसे जतिन कंपानी ने शूट किया था। इसे देखकर मुझे लगा कि बाल बढ़ाने चाहिए। लेकिन फिर लगा, नहीं।'

आपको बता दें हाल ही में मंदिरा ने कोरोना वायरस से फ्रंटलाइन पर लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के लिए पीपीई किट्स ( PPE Kits ) डोनेट किए। उन्होंने एक सोशल कैंपेन के जरिए ये किट्स अपनी तरफ से डोनेट करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे भी आगे आएं और कोरोना वॉरियर्स की मदद करें। इसी तरह का नेक काम सोनाक्षी सिन्हा और फरहान अख्तर कर चुके हैं।

गौरतलब है कि मंदिरा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत टीवी शोज से की। उनका टीवी सीरियल 'शांति' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू' काफी लोकप्रिय हुआ। 'शांति' में मनोज बाजपेयी भी प्रमुख रोल में थे। फिल्मों की जहां तक बात है मंदिरा ने शाहरुख खान—काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' ( Dil Wale Dulhaniya Le Jayenge ) में एक किरदार निभाया था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।