26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 16 साल बाद अलग हुआ टीवी का यह मशहूर कपल, 6 महीने से…

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार मानिनी (manini de ) और मिहिर (Mihir Mishra) पिछले 6 महीनों से साथ नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
manini de and mihir mishra separate after 16 years of marriage

टीवी इंडस्ट्री के फे मानिनी डे (manini de ) और मिहिर मिश्रा (Mihir Mishra) की पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार मानिनी (manini de ) और मिहिर (Mihir Mishra) पिछले 6 महीनों से साथ नहीं हैं।

manini de and mihir mishra separate after 16 years of marriage

इन्होंने वर्ष 2004 में शादी की थी। अब दोनों ने 16 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानिनी डे अपनी 21 साल की बेटी डैनूर के साथ मुंबई में रह रही हैं। वहीं मिहिर पुणे में अपने माता—पिता के पास चले गए हैं।

manini de and mihir mishra separate after 16 years of marriage

मीडिया से बात करते हुए मानिनी ने कहा कि हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह और मिहिर पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई।

manini de and mihir mishra separate after 16 years of marriage

मानिनी का कहना है कि वह इसके बारे में बात नहीं कर सकतीं क्योंकी बहुत ही निजी कारण है। उन्होंने कहा कि हमने अपना बेस्ट दिया लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं है।'