29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manisha Rani को मिलने वाली हैं नई ‘मां’! पापा करना चाहते हैं दूसरी शादी

Manisha Rani Father Wants To Marry: मनीषा रानी के पापा अब दूसरी शादी करना चाहते हैं। इसके लिए मनीषा ने दूसरी औरत ढूंढ रही है। उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर किसी को उनके पापा में दिलचस्पी है तो कमेंट में बताए। फिर क्या, मनीषा के पापा इतने एक्साइटेड को गए कि वो अपना नंबर भी बताने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 25, 2024

Manisha Rani Father Wants To Marry Second Time

Manisha Rani Father Wants To Marry Second Time

Manisha Rani Father Wants To Marry: 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा रानी अपने होमटाउन बिहार में परिवार के साथ समय बीता रही हैं। परिवार के बीच रहकर भी वो अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पापा प्रमोद कुमार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इस बीच मनीषा रानी ने कहा कि अब पापा दूसरी शादी करना चाहते हैं। उनके लिए कोई दूसरी औरत बताए। फिर क्या इसी एक्साइटमेंट में मनीषा के पापा वीडियो में ही अपना फोन नंबर बताने लगे।

वीडियो में मनीषा ने कहा, "मेरे पापा अपने सिर में बाल लाना चाहते हैं तो प्लीज कमेंट में एक अच्छा हेयर ऑयल बताएं। पापा अपनी शादी के लिए लड़की भी ढूंढ रहे हैं।"
इसके बाद मनीषा खुद को सही करते हुए कहती हैं कि सॉरी लड़की नहीं, औरत क्योंकि अब पापा का उम्र लड़की का नहीं रहा।
मनीषा ने आगे कहा, "हम लोग पापा के लिए औरत ढूंढ रहे हैं, जो इनका साथ निभा सके। अगर किसी को मेरे पापा में दिलचस्पी है तो प्लीज कमेंट में बताएं।"

यह भी पढ़ें:
'सलमान खान तुझे सूअर ना बनाया तो...' KRK ने दी खुलेआम धमकी


इसी मस्ती के बीच मनीषा के पापा अपना असली नंबर भी शेयर करने लगते हैं। लेकिन मनीषा तुरंत उन्हें मुंह पर हाथ रखकर उन्हें रोक देती है। पिता-बेटी की ये मस्ती देख फैंस उनके वीडियो में ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं।

Story Loader