16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक था राजा एक थी रानी में कई दिग्गज

एक था राजा एक थी रानी प्यार की एक क्लासिक कहानी है, जिसमें आजादी से पहले के दौर को दर्शाया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jul 07, 2015

ek tha raja ek thi rani1

ek tha raja ek thi rani1

मनोरंजन चैनलों के बीच एक और पहल करते हुए नया धारावाहिक एक था राजा एक थी रानी ला रहा है। यह शो प्यार की एक क्लासिक कहानी
है, जिसमें सन् 1940 के दशक का आजादी से पहले के दौर को दर्शाया गया है। इसमें पोलो
मैच, इम्पीरियल बॉल्स के साथ-साथ अमीर और शाही हस्तियों की जीवन शैली का चित्रण भी
किया गया है। इस शो को इंडियन टीवी पर इस साल का सबसे भव्य शो माना जा रहा है,
जिसमें दिग्गज कलाकारों का जमघट नजर आएगा।

दिखेगा आजादी से पहले का
रोमांस

बता दें कि वैसे तो हमने रोमांस और इतिहास से जुड़ी कई कहानियां देखी
होंगी, लेकिन जो आजदी से पूर्व की पृष्ठभूमि में रचा गया क्लासिक रोमांस है, जिसमें
राज शासित प्रदेशों का भारतीय शाही अंदाज अपनी पूरी भव्यता और चमक-दमक के साथ नजर
आएगा।

कई कलाकार आएंगे नजर
इस सीरियल के लिए कलाकरों में दृष्टि
धामी लीड रोल गायत्री के रूप में नजर आएंगी, जो राज्य के सबसे अमीर साहूकार की बेटी
हैं। गायत्री हर कुछ जल्दी सीख लेती है और किसी भी माहौल में ढलने के लिए भी तैयार
रहती है। गायत्री उत्साह से परिपूर्ण हैं। इनके अपोजिट सिद्धांत कार्णिक इस शो में
मुख्य भूमिका राणाजी इंद्रवदन सिंह देव के रोल में दिखाई देंगे, जो अमरकोट के शाही
परिवार के आक्रामक और खूंखार राजकुमार हैं।

इनके अलावा अनिता राज भी नजर आएंगी,
जिन्होंने 80 के दशक में अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया था।
राजमाता प्रियंवदा के शाही अवतार में अनिता नजर आएंगी, जो राणाजी की माता बनी हैं।
साथ ही अभिनेत्री सुरेखा सिकरी और अभिनेता दर्शन जरीवाली भी इन कलाकारों के बीच
महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। मून बनर्जी और अक्षय आनंद भी इस शो में शामिल
हैं, जो ऑडियंस को अपने आकर्षित करते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

image