
Shiv Thakare News
Marathi Language Controversy Update: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर स्थानीय पार्टी के नेता एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार गैर-मराठी लोगों को पीटे जाने के मुद्दे पर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे (Shiv Sena spokesperson Anand Dubey) ने बड़ा बयान दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अब शिवसेना (यूबीटी) लोगों को प्यार से मराठी सिखाएगी।
लेकिन सच तो यह है कि गैर-मराठी भाषी लोगों पर लगातार हमला हो रहा है। उन्हें भाषा सिखने को लेकर डराया धमकाया जा रहा है। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसके कई वीडियोज (Videos) सामने आ चुके हैं।
मराठी बोलने को लेकर कोई दफ्तर में धमकी दे रहा है तो कोई गली में मारने की बात कह रहा है। पिछले हफ्ते एक खबर सामने आई थी कि मुंबई के डोंबिवली में दो महिलाएं आपस में भीड़ गईं। वजह सिर्फ ये था कि एक गैर-मराठी महिला ने मराठी महिला को मराठी के बजाय हिंदी में ‘माफ करें' (Excuse Me) कह दिया। इतने में कुछ आक्रोशित लोग उसे पीटने लगे। जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था।
‘मराठी भाषा विवाद’ (Marathi Language Controversy) पर बिग-बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर शिव ठाकरे ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान शिव ने कहा कि हम कभी भी किसी को जबरदस्ती कोई भाषा बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। अगर कोई आपकी भाषा नहीं बोलता है तो उसे मारना सही नहीं है। "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि आप किसी को मार कर या डांट कर किसी भाषा को बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। बल्कि उन्हें कोशिश करने के लिए कह सकते हैं।
एक्टर शिव ठाकरे महाराष्ट्र से हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज राइजिंग' से की, जहाँ वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इसके बाद, वे 'बिग-बॉस' में भी दिखाई दिए थे। वह अक्सर अपनी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक्टर को अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं।
Published on:
17 Apr 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
