MC Stan: रैपर और बिग बॉस विनर एमसी स्टैन फिलहाल काफी परेशान हैं। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका यूट्यूब चैनल हैक (MC Stan YouTube Channel Hacked) हो गया है। आइए जानते हैं कि एमसी स्टैन ने और क्या कुछ जानकारी दी है।
रैपर और बिग बॉस विनर एमसी स्टैन (MC Stan) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन फिलहाल वह काफी परेशान हैं। दरअसल, एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। इसमें उन्होंने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल (MC Stan Youtube Channel Hacked) हैक हो गया है।
एमसी स्टैन के यूट्यूब चैनल पर 90 लाख सब्सक्राइबर है। ऐसे में इस चैनल का हैक हो जाना परेशानी वाली बात है। एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, "किसीने तो यूट्यूब हैक किया है क्या मालूम क्या सीन यार। सब्र करो थोड़ा।"
यह भी पढ़ें:
सिद्धू मूसेवाला के घर किसी भी समय गूंज सकती है किलकारियां, अस्पताल में भर्ती हैं मां, जानें नई अपडेट
एमसी स्टैन रैपर और सिंगर हैं। उनका असली नाम अल्ताफ शेख है और पुणे के रहने वाले हैं। एमसी स्टैन का बचपन गरीबी में बीता है। लेकिन अब वह काफी पॉपुलर हैं और उनके सॉन्ग आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
Hollywood Latest News
एमसी स्टैन को सलमान खान के शो बिग बॉस (Salman Khan Bigg Boss) से खास पहचान मिली है। इस शो में भी फैंस का उनके प्रति बेशुमार प्यार देखने को मिला और वह बिग बॉस के विनर बन गए।