12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 साल की उम्र में अंजलि ने खो दिया था पिता को, शो पर इस एक्टर से मिला पिता का प्यार

एक्ट्रेस ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत में शो और अपनी निजी जिंदगी के बारे में अनुभव शेयर किए।

2 min read
Google source verification
Anjali Tatrari

Anjali Tatrari

'मेरे किरदार और रियल लाइफ में काफी समानताएं हैं। मैं भी सिंगल पेरेंट के साथ ही बड़ी हुई हूं और बहुत कम उम्र से ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था। जैसे 'निया' काम पर होती है तब भी वह पिता के बारे में ही सोचती रहती है। मैं भी अपनी मां की बहुत परवाह करती हूं।' यह कहना है अभिनेत्री अंजलि तत्रारी का जो टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में निया का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत में शो और अपनी निजी जिंदगी के बारे में अनुभव शेयर किए।

वरुण सर के रूप में मिले पिता
अंजलि ने बताया,'खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा हूं जो लीक से हटकर है। हालांकि, पर्दे पर बाप-बेटी का रिश्ता दिखाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। मैं बाप-बेटी के असली रिश्तों से अनजान हूं क्योंकि मैंने 4 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था।' वरुण बडोला शो में अंजलि के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ काम करने के अनुभव पर एक्ट्रेस ने कहा,'वरुण सर से मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। वह एक पिता की तरह सेट पर मेरा ध्यान रखते हैं। उन्होंने मेरे जीवन में पिता की कमी को पूरा किया है।'

अपना लुक खुद स्टाइल किया
एक्ट्रेस ने शो के लिए अपना लुक खुद स्टाइल किया है। इस बारे में उन्होंने बताया, 'मुझे हमेशा लेटेस्ट फैशन पसंद है। मैं टेलीविजन से बहुत प्रेरित हूं। जिस तरह से स्टार्स ड्रेसअप होते हैं, वो मुझे बहुत प्रभावित करता है। इस शो के लिए मैंने खुद ही अपने किरदार को स्टाइल किया। हालांकि,निया के किरदार के लिए कपड़े और एसेसरीज का चुनाव करना काफी चैलेंजिंग था।'

ऐसा शो नहीं करना जो खुद ना देख संकू
अंजलि ने बताया,'मुझे शुरू से वेब सीरीज और फिल्मों में ही दिलचस्पी रही है। इस शो के लिए मैंने इसलिए हां कहा क्योंकी इसका कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। सास—बहू वाले टीवी शो मुझे अच्छे नहीं लगते और ना ही मैं उनमें काम करना चाहती हूं। ऐसा कोई शो नहीं करना जो खुद ना देख सकूं।'