
नई दिल्ली | सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपनी शादी का टीजर वीडियो (Wedding Teaser) शेयर किया है। राजकुमारी मोहिना सिंह ने 2019 में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी, जिसको अब 6 महीने हो गए हैं। मोहिना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी फैमिली, दोस्तों और पति को शुक्रिया किया। उनके वेडिंग टीजर वीडियो में भव्यता देखने को मिल रही है। मोहिना और सुयश की शादी में देश-विदेश से लोग शामिल हुए थे।
View this post on InstagramA post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
टीवी एक्ट्रेस रह चुकी मोहिना मध्यप्रदेश के रीवा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं इसीलिए उनके नाम के आगे राजकुमारी लगाया जाता था। मोहिना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है। उनके वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उनकी शादी कितनी शाही तरीके से हुई थी। मोहिना की शादी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि शादी के दौरान घूंघट रखने को लेकर मोहिना कुमारी सिंह को ट्रोल भी किया गया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि अब वो टीवी इंडस्ट्री और एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं। मोहिना ने ये भी बताया था कि उनके कुछ दोस्तों को ये फैसला सही नहीं लगा था लेकिन उन्होंने अपने दिल की सुनी। मोहिना की शादी में कई राजनीतिक जगत और फिल्मी दुनिया से लोग शामिल हुए थे।
View this post on InstagramWish you all the very Happy Baisakhi 🌸 #baisakhi
A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
Published on:
14 Apr 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
