
टीवी एक्ट्रेस और रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना सिंह ( Mohena Kumari Singh ) की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है।
मंत्री सतपाल महाराज ( Satpal Maharaj ) के बेटे सुयश से सात फेरे लेने के बाद देहरादून स्थित मां डाट काली के मंदिर दर्शन करने पहुंची मोहिना ने यहां पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मोहिना के साथ उनके पति सुयश और ससुर सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।
लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए मोहिना पारंपरिक लुक में नजर आईं। मोहिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पारंपरिक राजपूती वेशभूषा में तस्वीर पोस्ट की है। जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है। बता दें, टीवी कलाकार मोहिना सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वह इंडस्ट्री छोड़ देंगी। एक्टिंग उनका करियर नहीं होगा।
View this post on InstagramOnce in a lifetime. Feeling. I am grateful. To all. @storiesbyjosephradhik
A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
गौरतलब है कि रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना कुमारी सिंह की उत्तराखंड के आध्यात्मिक गुरु और मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश से शादी हुई है। वैवाहिक कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया था जिसमें दो लाख लोग मौजूद हुए थे।
View this post on InstagramA post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
Published on:
21 Oct 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
