12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस Mohena Kumari Singh ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री! शादी बाद पहली तस्वीर में सामने आया ये लुक

Mohena Kumari Singh Decision on Work in TV Industry : टीवी एक्ट्रेस और रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना सिंह ( Mohena Kumari Singh ) की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

image

rohit sharma

Oct 21, 2019

mohena_singh.png

टीवी एक्ट्रेस और रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना सिंह ( Mohena Kumari Singh ) की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है।

मंत्री सतपाल महाराज ( Satpal Maharaj ) के बेटे सुयश से सात फेरे लेने के बाद देहरादून स्थित मां डाट काली के मंदिर दर्शन करने पहुंची मोहिना ने यहां पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मोहिना के साथ उनके पति सुयश और ससुर सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।

IMAGE CREDIT: social Media

लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए मोहिना पारंपरिक लुक में नजर आईं। मोहिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पारंपरिक राजपूती वेशभूषा में तस्वीर पोस्ट की है। जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है। बता दें, टीवी कलाकार मोहिना सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वह इंडस्ट्री छोड़ देंगी। एक्टिंग उनका करियर नहीं होगा।

गौरतलब है कि रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना कुमारी सिंह की उत्तराखंड के आध्यात्मिक गुरु और मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश से शादी हुई है। वैवाहिक कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया था जिसमें दो लाख लोग मौजूद हुए थे।

View this post on Instagram

🌸 @storiesbyjosephradhik

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on