Mohit Malik-Aditi Malik Shared New Born Baby Pic With Special Message
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल मोहित मलिक और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आदिति मलिक के घर में 11 साल बाद खुशियों ने दस्तक दी हैा। 11 साल के बाद मोहित और आदिति एक बेटे के माता-पिता बने हैं। आदिति ने 29 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था। यह खुशखबरी सामने आते ही उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे। वहीं अब मोहित और आदिति ने अपने फैंस संग बच्चे की पहली झलक शेयर की है।
आदिति मलिक ने शेयर की तस्वीर
एक्ट्रेस आदिति मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपने बेटे की उंगली पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए आदिति कैप्शन में लिखती हैं कि "प्रिय ब्रह्मांड, तुम्हारे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। हमारे बेटे को हमारी जिंदगी में लाने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद। अब वो हमारे साथ है, ये किसी जादू से कम नहीं है. हम दो से तीन हो गए। बेबी मलिक के माता पिता, मोहित और अदिती।"
मोहित मलिक ने शेयर की बच्चे की तस्वीर
आदिति के बाद मोहित ने भी पिता बनने की खुशी को जाहिर करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में मोहित आदिति का हाथ थामे नज़र आए। जिसके ठीक सामने उनके बेटे की छवि देखने को मिल रही है। मोहित ने तस्वीर के साथ कैप्शन में "पिता बनने का सुख देने के लिए धन्यवाद कहा। इन आधी रात के रोने और इसके साथ आने वाले सभी के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम अपने छोटे बच्चे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए वास्तव में भाग्यशाली महसूस करते हैं! वह यहाँ है और वह सचमुच जादू है।"
Published on:
01 May 2021 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
