24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी की इन संस्कारी बहुओं ने उतार फेंका शर्म का चोला, नजर आईं बिकनी में

संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज की बिकिनी अवतार की झलक दिखाने जा रहे हैं

3 min read
Google source verification
moni roy roshni chopra niya sharma

moni roy roshni chopra niya sharma

डेली सोप टीवी सीरियल्स जैसे हमारी जिंदगी का हिस्सा ही बन गई है। फिर चाहे फैशन की बात करें या फिर उनके फैमिली लाइफ स्टाइल की। हम हर तरह से उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं। वहीं जब वहीं संस्कारी बहुएं शर्म का घूूंघट उतार बिकनी पहन लें तो जरा सोचिए वो कैसी लगेंगी। आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत संस्कारी बहुओं का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज की बिकिनी अवतार की झलक दिखाने जा रहे हैं।

सृति झा :
टीवी शो कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानि सृति झा जब थाइलैंड में छुट्टियां मनाने गईं तो वह कुछ इस अवतार में नजर आईं।

नविना बोले :
नविना बोले टीवी शो 'मिले जब हम तुम' और 'जेनी और जीजू' के लिए मशहूर हुई थीं। जब बिकिनी में उनकी तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर देखीं तो वह बिलकुल अलग ही नजर आईं।

लोपामुद्रा राउत :
बिग बॉस फेम लोपामुद्रा राउत मिस इंडिया 2014 की सेकंड रनर अप थीं। कई टीवी शोज में काम कर चुकीं लोपा कई बार बिकिनी में नजर आ चुकी हैं।

मौनी रॉय :
छोटे पर्दे की नागिन यानि मौनी रॉय यूं तो बिकिनी अवतार में कम ही नजर आईं, लेकिन जब उन्होंने शिकागो से बिकिनी में इस तस्वीर को तकरीबन 2 लाख लोगों ने लाइक किया।

निया शर्मा :
निया ने बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस तक को पीछे छोड़ दिया। टीवी शो जमाई राजा की एक्ट्रेस ने मालदीव्स में छुट्टियां मनाने के दौरान यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।

रोशनी चोपड़ा :
टीवी शो 'कसम से' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली रोशनी चोपड़ा ने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने क्रिकेट मैचों के लिए होस्ट किया है और फैशन डिजाइनर रही हैं। उन्होंने यह तस्वीर मई 2017 में शेयर की थी।

रुबिना :
'छोटी बहू' सीरियल फेम रुबिना ने जब रियल लाइफ में बोल्ड लुक लिया तो उनकी तस्वीरों को खूब लाइक किया गया।

शमा सिकंदर:
'ये मेरी लाइफ है' से मशहूर हुईं शमा सिकंदर टीवी पर तो काफी संस्कारी अवतार में नजर आती रहीं लेकिन जब उन्हें लगा कि उनका करियर गोते लगाने जा रहा है तो उन्होंने बिलकुल अलग ही रुख अख्तियार कर लिया।

सोनारिका भदौरिया :
'देवों के देव महादेव' टीवी शो में पार्वती का किरदार निभाने वाली खूबसूरत सोनारिका भदौरिया छुट्टियों के दौरान बिकिनी पहन कर बीच पर उतरीं तो वह कुछ इस अंदाज में नजर आईं। वह अपनी बिकनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं। इस तस्वीर के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। ट्रोल करने की सबसे बड़ी वजह रही कि वो धार्मिक सीरियल से जुड़ी थी। उनके इस लुक को देख लोग भड़क गए।