
mouni roy adaa khan
टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला शो नगिन के पार्ट 3 में लीड रोल को लेकर काफी बातें चह रही थी। वहीं आए दिन ‘नागिन 3’ को लेकर कोई ना कोई खबर जरुर सामने आ जाती है। खैर जबसे एकता कपूर ने इस बात की घोषणा की थी कि नागिन 3 में मौनी रॉय और अदा खान नजर नहीं आएंगी, तबसे दर्शक काफी उदास हो गए थे। यहीं नहीं मौनी और अदा के दीवानों ने तो उन्हें ‘नागिन 3’ वापस सीरियल में लाने के एलिए सोशल मीडिया पर मांग भी कर डाली।
A post shared by mon (@imouniroy) on
अब मौनी और अदा के चाहने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां, एक बार फिर से नागिन की ये जोड़ी आपको वापस नजर आएगी। लेकिन ये खुशी उनके चाहने वालों के लिए थोड़े समय तक के लिए है। क्योंकि ये जोड़ी सिर्फ ‘नागिन 3’ प्रोमो में नजर आने वाली है।
आपको बता दें कि एकता कपूर ने ‘नागिन 3’ में सुरभि ज्योति और पर्ल वी पूरी मुख्य किरदार के तौर पर साइन कर लिया है। साथ ही एकता की खास दोस्त और जानी मानी अदाकारा अनीता हसनंदानी तीसरे सीजन में नकारात्मक भूमिका निभाएंगी।
मौनी और अदा के ‘नागिन 3’ में ना होने से जो लोग उदास थे तो अब वो उनके प्रोमो में नजर आने से आप थोड़ा गदगद हो जाएंगे। जी हाँ हमारे हाथ मौनी और अदा की कुछ ऐसी तस्वीरें लगी है जिसमें दोनों अपने ‘नागिन 2’ वाले पुराने अवतार में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ये तस्वीरें ‘नागिन 3’ की शूटिंग की है। उनकी इस शूटिंग की फोटो को देख उनके चाहने वालों को लगा कि वो नए सीजन के साथ वापसी कर रहीं हैं। खबरों की माने तो निर्माताओं ने लोगों की माँग को देखते हुए फैसला किया कि ‘नागिन 3’ के प्रोमो में मौनी और अदा को लिया जाए। वैसे आपको ये सुनकर थोड़ा दुख हो सकता है कि मौनी और अदा सिर्फ प्रोमो में ही नजर आएंगी। शूटिंग की तस्वीरों को अदा और मौनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इन तस्वीरों को आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि अब तक ‘नागिन 3’ के लिए रजत टोकस, अंकित मोहन, रक्षंदा खान, करिश्मा तन्ना, पवित्र पुनिया और रुपेश कटारिया का नाम सामने आ चुका है और हाल ही में ‘नागिन 3’ का पहला लुक भी सामने आया था हालांकि उससे साफ नहीं हो पाया था आखिर इस धारावाहिक में कौन कौन से कलाकार नजर आएंगे। हाल ही में एक इवेंट के दौरान एकता कपूर ने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि वह नागिन 3 के बारे में 4-5 दिन के अंदर बड़ी घोषण करने वाली है।
खैर मौनी ने तो अपने कदम बॉलीवुड की तरफ बढ़ा दिया। जल्द ही मौनी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
Published on:
02 Feb 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
