
नई दिल्ली।ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और इंटरनेट बैंकिंग जहां लोगों के लिए सबसे बड़ी सुविधा बन चुका है तो वहीं अब यह पैसे लूटने का सबसे बड़ा जरिया भी बनते जा रहा है जिसके बारे में शायद आप भी नही जान होगे। कि एक छोटी से भूल आपके एकाउंट को खाली कर सकती है। जैसा कि अभी हाल में एक्ट्रेस मृणाल देशराज के साथ देखने को मिला।
टीवी अभिनेत्री मृणाल देशराज के साथ यह हादसा हुआ जब हुआ जब वो अपने पैसों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने जा रही थी। और इसी बीच उनके बैंक अकाउंट से 27 हजार रुपये निकल गए। अभिनेत्री इस घटना के बाद से काफी हैरान और परेशान है।
अभिनेत्री मृणाल देशराज ने एक वेबसाइट को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि- 'मेरे पेटीएम में कुछ समस्या आ रही थी जिससे मै किसी को पैसा नही दे पा रही थी हो गई थी । जब भी मैं ट्रांजेक्शन करती तो मुझे केवाईसी पूरी करने का मैसेज आने लगता था। इसके बाद मैंने पेटीएम सपोर्ट को मैसेज किया कि मुझे किसी ने केवाईसी प्रोसेस के लिए फोन नहीं किया। मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं।'
मृणाल ने आगे बताया, 'कुछ समय बाद मुझे पेटीएम की ओर से कॉल्स आने लगे। मुझे बस केवाईसी करवाने के लिए कहा गया और उन्होंने मुझे लिंक भेजा। मैंने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो अचानक मेरे पेटीएम वॉलेट से 758 रुपये चले गए। मैंने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह दूसरा लिंक भेज रहे हैं। इससे मेरे पैसे वापस आ जाएंगे, लेकिन पैसे वापस आने के बजाय मेरे बैंक अकाउंट से 27 हजार रुपये और निकल गए।' अचानक हुए हेरफेर से मै काफी हैरान हो गई थी मैने तुंरत ही इसकी शिकायत बैंक और पुलिस में दर्ज करा दी है।
Updated on:
12 Mar 2020 05:17 pm
Published on:
12 Mar 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
