25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर बुरा फंसे Mukesh Khanna, फूटा लोगों का गुस्सा, लगाई क्लास

‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ये अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं। हालांकि इसके चलते इन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। हाल ही में लड़कियों को लेकर एक्टर ने विवादित बयान दिया है जिसे लेकर बवाल मच गया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
mukesh khanna controversial statement

mukesh khanna controversial statement

एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि कि कोई लड़की अगर किसी लड़के से इंटीमेट होने के लिए कहती है तो वह धंधा कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए।

वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘कोई भी लड़की किसी लड़के को कहे कि 'मैं तुम्हारे साथ इंटीमेट होना चाहती हूं' तो वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है क्योंकि इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं कहेगी। अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा है। आप उसमें भागीदर मत बनिए।'

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सॉरी शक्तिमान इस बार आप गलत हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'रूढ़िवादी सोच कायम रहे।' एक यूजर ने कहा, 'और लड़कों के बारे में कुछ नहीं कहा।' एक ने लिखा, 'ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज का लड़का।'

एक ने कहा, 'जब शक्ति और मान दोनों आपको छोड़ दें।'

एक ने एक्टर को लताड़ते हुए कहा, 'शक्तिमान जब बुढ़ापे में सठिया जाए और सनकीमान बन जाए।'

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिनेता ने कोई विवादित बयान दिया हो वह इससे पहले भी दो बार अपने बयानों के जरिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। 2020 में भी MeToo आंदोलन पर अपनी गलत टिप्पणी के लिए मुकेश आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे। उन्होंने दावा किया था कि यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न महिलाओं के बाहर निकलने और काम पर जाने के बाद ही होने लगा। उनका ये बयान कई लोगों को पसंद नहीं आया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' सीरियल पर फिल्म बनाने वाले हैं।