17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukesh Khanna ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बताया था घटिया, गजेंद्र चौहान ने लगाई लताड़, कहा- अंगूर नहीं मिले तो खट्टे बताने लगे

एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इन दिनों कपिल शर्मा शो को वाहियात कहने को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। हाल ही में महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने उनपर तंज कसा है।

3 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 07, 2020

Gajendra Chauhan slams Mukesh Khanna

Gajendra Chauhan slams Mukesh Khanna

नई दिल्ली | एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आजकल कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में महाभारत की पूरी टीम कपिल शर्मा शो में पहुंची थी लेकिन वहां सीरियल में भीष्म पीतामह के रोल में नजर आए मुकेश खन्ना नहीं गए थे। उन्होंने इस शो को अश्लील बताते हुए जाने से इंकार कर दिया था। अब महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने मुकेश खन्ना को आड़े हाथों लिया है। गजेंद्र चौहान ने कपिल शर्मा शो को नंबर 1 बताया और मुकेश खन्ना के व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लगता है कि खुद को धरम राज कहलवाते हुए उन्हें घमंड हो गया है।

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो में ना जाने का कारण बताते हुए एक वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया था। जिसमें उन्होंने द कपिल शर्मा शो को वाहियात बताया था। इसी पर अब गजेंद्र चौहान ने उनपर तंज कसते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि मुकेश जी को अंगूर खाने को नहीं मिले इसीलिए वो अंगूरों को खट्टे बता रहे हैं। कपिल शर्मा शो को करोड़ों लोग देखते हैं और मुकेश जी इसी को घटिया बता रहे हैं। अगर ऐसा है तो फिर मुकेश खन्ना क्या ये भूल गए कि महाभारत में अर्जुन ने भी औरतों के कपड़े पहने थे। उन्होंने औरतों के कपड़े पहनकर डांस किया था। तब उन्होंने शो क्यों नहीं छोड़ा? मुकेश जी ने तब क्यों महाभारत नहीं छोड़ा?

View this post on Instagram

महाभारत सीरीयल में अपने आप को धरम राज कहलवाने वाले कलाकार को शायद ये घमंड हो गया है कि शो उनकी वजह से चला था। इसलिए दुनिया भर के सारे अंगूर पहले उन्हें ही मिलने चाहिए। मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले सो वो अंगूर को खट्टा कह रहे हैं और दी ग्रेट कपिल शो को वाहियात शो कह रहे हैं। एक इंटर्व्यू में धर्मराज जी बोले जहाँ तक वो जानते है मुकेश को तो शो में इन्वाइट ही नहीं किया गया था तो वो इंकार कैसे कर सकते हैं ! इन्हें ये भ्रम है कि ये हमेशा सच बोलते हैं क्योंकि धर्मराज जो ठहरे तो मैं इसे इनकी अज्ञानता कहूँगा जो इन्होंने ढेर सारी वाहियात फ़िल्में कर के कमाई है। आगे वो बोले कि मुकेश जी कहते हैं कि वो इसलिए कपिल शो में नहीं आये कि यहाँ मर्दों को औरतों के कपड़े पहन कर नचाया जाता है।तो उन्होंने महाभारत शो क्यों नहीं छोड़ा जहाँ अर्जुन भी औरतों के वस्त्र पहन बृहंनल्ला बन कर नाचा था। ये बात सुन कर मुझे उनकी समझ पर हँसी आ रही है। मैं यही कह सकता हूँ “ अरे अज्ञानी कहाँ महाभारत और कहाँ ये बहूदगी से भरा शो !” महाभारत में अर्जुन योद्धा बन कर नाचा था। उस पर उर्वशी का शाप था, उसका ये अज्ञातवास था और वो राजकुमारी उत्तरा को नृत्य सिखा रहा था. और यहाँ कपिल शो में मर्द औरतों की ड्रेस पहन अश्लीलता भरे अन्दाज़ से कहते हैं “ए मैं तेरे पास बैठ सकती हूँ क्या ??” HOW CAN YOU COMPARE MR DHARAM RAAJ !!

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

गजेंद्र चौहान ने आगे कहा कि महाभारत में खुद को धरम राज कहलवाने वाले एक्टर को घमंड हो गया है। उन्हें लगता है कि दुनियाभर के सभी अंगूर पहले उन्हें ही मिलने चाहिए। उन्हें नहीं मिले तो खट्टे बताने लगे। जहां तक मुझे पता है मुकेश जी को शो में बुलाया ही नहीं गया था। तो कैसे वो ये कह रहे हैं कि मैंने मना कर दिया। बता दें कि मुकेश खन्ना ने कई सारे ट्वीट्स भी किए थे जिसमें वो कपिल शर्मा शो को वाहियात बता रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। हालांकि उन्होंने वीडियो में शो को लेकर काफी कुछ कहा है।