
Mukesh Khanna
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में हाल ही में महाभारत की स्टार कास्ट पहुंची थी। लेकिन मुकेश खन्ना इस शो में नजर नहीं आए। इसके बाद जब लोगों ने सवाल उठाया कि वो इस शो में क्यों नहीं आए तो खुद मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कपिल शर्मा का शो वाहियात लगता है। उन्होंने कहा था कि इस शो में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं। अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा से अपनी नाराजगी की वजह बताई है।
नाराजगी की बताई वजह
मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा और कृष्णा ने शक्तिमान को लेकर एक एक्ट किया था। कपिल ने शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहना था और वह एक लड़की के साथ होते हैं। वह लड़की की तरफ बढ़ते हैं लेकिन तभी उनके पास फोन आता है और वो वहां से चले जाते हैं। इसके बाद वह वापस लौटते हैं और फिर लड़की की तरफ बढ़ते हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने कृष्णा को फोन करते कहा कि तुम लोग ये सब क्या करते रहते हो। तो कृष्णा ने कहा कि मुकेश इस स्क्रिप्ट को पहले मैं करने वाला था लेकिन कपिल ने कहा मुझे करने दो। मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कि मैंने कृष्णा को कहा कि तुम एक कैरेक्टर की इमेज खराब करते हो।'
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on
मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर जहां कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घमंडी तक बता दिया। एक यूजर ने लिखा, पहली बार मैं आपकी बात से असहमत हूं। कपिल शर्मा ने अपने शो में सारे सीनियर्स को बहुत रिस्पेक्ट दी है। अगर आप अपने घमंड से ऊपर उठ के सोचेंगे तो ऐसा फील नहीं होगा। वह (कपिल शर्मा) भी स्ट्रगल करके यहां तक आया है। और लोगों को हंसाने का महान काम कर रहा है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने मुकेश खन्ना को बेहद घमंडी बताया। इसके साथ ही एक यूजर ने मुकेश खन्ना को यूट्यूबर कैरीमिनाटी को सपोर्ट करने पर सवाल उठा दिया। यूजर ने कहा कि कैरीमिनाटी की वीडियो में जितनी गालियां होती हैं उतनी किसी की वीडियो में नहीं होती लेकिन आपने उसका सपोर्ट किया। ये आपका डबल स्टैंडर्ड हैं कि कैरीमिनाटी को सपोर्ट किया और कपिल शर्मा की बुराई कर रहे हैं। आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
आपको बता दें कि इससे पहले मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो में न जाने की वजह बताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। वह लिखते हैं, "भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है। परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं। इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया।"
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on
Published on:
07 Oct 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
