20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 14: तारक मेहता की बबीता जी को आया राखी सावंत पर गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात

राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला का खींचा था नाड़ा सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने निकाला राखी पर गुस्सा

2 min read
Google source verification
munmun_dutta.jpg

Munmun Dutta Tweet

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं। आए दिन वह अपनी हरकतों से लोगों के चेहरे पर हंसी लाती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। इन दिनों वह अभिनव शुक्ला को पसंद करने का दावा कर रही थीं। दोनों का यह एंगल अच्छा चल ही रहा था कि लेकिन राखी कुछ ऐसा कर जाती हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ भी हो गए। इतना ही नहीं, टीवी के कई एक्टर्स ने अभिनव का समर्थन किया है। दरअसल, राखी ने बीते एपिसोड में अभिनव का नाड़ा खोल दिया था। जिस पर उनकी पत्नी रुबीना दिलैक काफी गुस्सा हुई थीं।

टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के किरदार में नजर आने वालीं मुनमुन दत्ता ने भी ट्वीट कर राखी को लताड़ लगाई है। उन्होंने राखी द्वारा अभिनव के साथ किए जा रहे व्यवहार को हैरेसमेंट बताया। मुनमुन दत्ता ने ट्वीट कर लिखा, “विकास गुप्ता और राहुल जो राखी को इस चीप एक्ट के लिए सपोर्ट कर रहे हैं, यह देखना बहुत गुस्सा दिला रहा है। राखी का अभिनव शुक्ला को लूज मोशन के लिए बोलना, एपिसोड में होने वाले भेदभाव के बारे में ही दिखा रहा है। मेरी रिस्पेक्ट रुबीना और अभिनव के साथ है जो इस मुद्दे पर इतने आग-बबुला नहीं हुए। यह शख्स (अभिनव शुक्ला) साफ नजर आ रहा है कि इन चीजों के होने से वह वहां कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहा है।”

इसके साथ ही मुनमुन ने कंटेस्टेंट निक्की तंबोली का भी समर्थन किया है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “निक्की तंबोली बदतमीज हो सकती हैं, लेकिन मेरे लिए वह एंटरटेनर भी हैं। घर में इनसे भी बड़े बदतमीज लोग हैं, जिनके एक्शन्स को नजरअंदाज किया जाता है। हर किसी को एक बराबर लताड़ लगनी चाहिए, सिर्फ एक को ही क्यों?” बता दें कि शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने निक्की तंबोली को बद्तमीजी करने पर काफी डांट लगाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने निक्की को भाड़ में जाने तक को कह दिया।