Music Producer Yashraj Mukhate Video Goes Viral
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बार फिर से टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' ( Sath Nibhana Satiya ) की कोकिलाबेन ( KokilaBen ) सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर बस एक ही वीडियो देखने को मिल रहा है। वीडियो में सीरियल का एक सीन लिया गया है। जिसमें कोकिलाबेन अपनी बहू गोपी ( Gopi Bahu ) और राशि बहू ( Rashi Bahu ) को डांट लगती हुईं नज़र आ रही हैं। जिसमें वह पूछती है कि बिना चने के कुकर को गैस पर चढ़ा दिया। वहां कौन था? मैं थी, तुम थीं या फिर राशि थीं। अब इस वीडियो में यही डायलॉग एक रैप ( Serial Dialogue Rap ) की धुन में सुनने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Social Media Viral ) हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो की पूरी कहानी।
View this post on InstagramA post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate) on
दरअसल, एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं। जिसका नाम यशराज मुखाटे ( Yashraj Mykhate ) हैं। जिन्होंने इस डायलॉग को अपने अंदाज में बनाया है। उन्होंने बीट के साथ काफी फनी म्यूजिक ( Yashraj add beat in dialogue ) दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो ( Video Viral in social media ) आते ही तेजी से हर जगह वायरल होने लगी और यशराज सोशल संसेशन ( Yashraj Mukhate Social Media Sension ) बन गए। महज कुछ ही घंटों में उनके फॉलोअर्स की संख्या दोगुनी हो गई। यशराज के इंस्टाग्राम पर एक ही दिन पर एक लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया। यशराज ने इंस्टाग्राम ( Yashraj Instagram ) पर अपने सभी चाहने वालों लिए एक पोस्ट भी किया है। उनकी इस वीडियो पर 3 लाख से भी ज्यादा व्यूद हैं।
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म ( Video shared in every platform ) पर यह वीडियो पोस्ट की जा रही है। यूजर्स फनी मीम्स ( Video shared with funny memes ) के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स ( Bollywood celebs shared video ) भी उनकी वीडियो को शेयर कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। यशराज के इंस्टाग्राम पर नज़र डालें तो आपको ऐसी ही कुछ और मजेदार वीडियो भी देखने को मिलेगीं। जिनसे आपको अंदाजा हो जाएगा कि वह काफी समय से इस काम को कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होने से सभी उन्हें जानने लगे हैं।
Published on:
23 Aug 2020 04:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
