
naagin-3-climax-will-be-mind-blowing
फेमय टीवी सीरियल Naagin 3 बहुत ही जल्द अपने आखिरी चरण को भी पार कर लेगा। जल्द ही चैनल शो का फिनाले एपिसोड टेलीकॉस्ट करेगा। फैंस इस एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि इस शो का अंत धमाकेदार होने वाला है।
खबरों की मानें तो 20 साल के बाद बेला और माहिर नए अवतार के साथ वापसी करने जा रहे हैं। ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शो में बड़ी तामसी का रोल प्ले करेंगी। हाल में एकता कपूर ने फिनाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो पोस्ट कर दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है।
एकता ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘नागिन फैन्स फिनाले एपिसोड के लिए अपनी सीट बेल्ट बांध लें। नागिन यूनिवर्स अब वो वापस आने वाली हैं।’ शो के पिछले सीजन्स में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी लीड रोल में नजर आए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में तीनों स्टार्स अपना बदला लेते हुए नजर आएंगे।
Published on:
24 Apr 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
