20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होने जा रहा है टीवी सीरियल ‘नागिन 3’! इस महीने टेलीकॉस्ट होगा आखिरी एपिसोड, ये शो करेगा रिप्लेस

बताया जा रहा है कि एकता कपूर का फेमस सुपरनेचुरल टीवी शो जल्द ही बंद होने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

naagin-3-could-end-on-26th-may-kavach-2-will-replace

नागिन 3 ( Naagin 3 ) के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर का फेमस सुपरनेचुरल टीवी शो जल्द ही बंद होने वाला है। यह शो पहले इस साल फरवरी में ही ऑफ एयर होने जा रहा था लेकिन फिर इसे मई तक बढ़ा दिया गया। अब इस शो के बंद होने की तारीख भी सामने आ गई है।

बताया जा रहा है कि यह शो 26 मई को ऑफएयर हो जाएगा। इस शो को टीवी शो 'कवच 2' ( Kavach 2 ) से रिप्लेस किया जाएगा। इस शो में दीपिका सिंह और नामिक पॉल मुख्य भूमिका में होंगे, जिसका प्रीमियर 1 जून को होगा।

खबरों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, 'नागिन 3, जिसने हाल ही में 20 साल की लीप ली और कृष्णा मुखर्जी जैसे कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई, आखिरकार ऑफ-एयर हो रहा है। शो का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रकाशित होगा। यह शो लंबे समय तक टीआरपी लिस्ट में टॉप रैंक पर काबिज रहा।