21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नागिन 3’ में तामसी की तबाही के चपेटे में आए विक्रांत और विष, हासिल करना चाहती है नागमणि

हाल के एपिसोड में ये देखने को मिला कि बुरी शक्तियों से अंधका को बचाने के लिए माहिर, बेला, विक्रांत और विष हवन करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
naagin-3-tamsi-tried-to-kill-vikrant-and-vish-wants-to-get-naagmani

naagin-3-tamsi-tried-to-kill-vikrant-and-vish-wants-to-get-naagmani

Naagin 3 अपने नए नए टर्न से लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है। हाल के एपिसोड में ये देखने को मिला कि बुरी शक्तियों से अंधका को बचाने के लिए माहिर, बेला, विक्रांत और विष हवन करते हैं। हालांकि सुमित्रा उस हवेली में आग लगा देती है। अंधका खुद को बचाने के लिए विष को ब्लैकमेल करती है। दरअसल वह अपनी बुरी ताकत को नहीं छोड़ना चाहती है। तामसी घर को तबाह कर देती हैं जिसके चपेटे में विक्रांत और विष आ जाते हैं। हालांकि वह बचा लिए जाते हैं।

जब वह सही सलामत घर वापस आते हैं तो उन्हें देखकर तामसी चौंक जाती हैं। बेला तामसी से कहती है कि उसका प्लान प्लॉप हो गया। इस बात से तामसी अपना आपा खो देती है और अपने असल रुप में आ जाती है वहीं बेला भी नागिन का रुप धारण कर लेती है।

सभी मिलकर यह जानने की कोशिश करते हैं कि तामसी कब सोती है। लेकिन उन्हें पता चलता है कि तामसी को ऐसी ड्रिंक दी गई है जिससे वह सोती नहीं है।