26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naagin 7: ‘नागिन 7’ के प्रोमो में दिखी अगली ‘शिवनागिन’ की झलक, प्रियंका चाहर या आयशा सिंह किसका है नंबर!

TV Actresses Would Perfect For Naagin 7: यूं तो एकता कपूर के 'नागिन 7' के लिए प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह का नाम सामने आ रहा है। लेकिन बता दें कि टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो नागिन के रोल पर बिल्कुल खरी उतरेंगी। इस लिस्ट में जेनिफर विंगेट से लेकर सुंबुल तौकीर खान तक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
naagin_7.jpg

Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश स्टारर चर्चित टीवी शो 'नागिन 6' खत्म हो गया है। एकता कपूर के इस सालों से चले आ रहे सुपरनेचुरल स्टोरी वाले शो की दीवानगी कई सालों से बरकरार है। तो वहीं शो के अगले सीजन नागिन 7 का एक प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। जिसमें लीड किरदार शिवनागिन की एक बैक झलक दिखाई गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दो एक्ट्रेस के नाम पर कयास लगा रहे हैं।

'नागिन 6' इस बार का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीजन बन गया है, और अब चैनल ने पहले से ही सीजन 7 के जल्द ही शुरू होने की घोषणा कर दी है। प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार सीज़न को अलविदा कह दिया है और वो कहती नजर आ रही हैं कि एक नई नागिन की कहानी जल्द ही सामने आने वाली है। जिसमें नागिन के कपड़ों में एक औरत को शिवलिंग की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है। प्रोमो रिलीज होने के साथ ही फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह होंगी।

Naagin 7 के प्रोमो में कुछ लोगों ने कद और शरीर को देखकर अनुमान लगाया। एक यूजर ने लिखा, 'क्या यह परी है ?, नागिन 7 जल्द आ रहा है!' जबकि एक को लगा कि यह आयशा सिंह हो सकती हैं, जिन्होंने हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' में अपना ट्रैक खत्म किया है।

इस पर एक ने लिखा, 'हाइट देखकर तो आयशा लग रही है'। उनमें से एक ने इस अटकल को खत्म करते हुए लिखा कि यह प्रियंका नहीं हो सकती हैं। प्रोमो में उन्होंने लिखा, 'अरे वे लीड मिलने तक किसी के साथ भी प्रोमो शूट कर सकते हैं, उन्होंने पिछले सीज़न में भी ऐसा किया था, इसलिए हम इस प्रोमो के आधार पर कुछ भी तय नहीं कर सकते। वैसे भी ये परी लग भी नहीं रही।'